Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. लखनऊ के LuLu Mall का बैंक अकाउंट सीज, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई ये वजह

लखनऊ के LuLu Mall का बैंक अकाउंट सीज, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई ये वजह

लखनऊ के लुलु मॉल पर 27 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया था, जिसे समय पर नहीं चुकाया गया।

Reported By : Vishal Singh Edited By : Sunil Chaurasia Published : Dec 30, 2025 12:31 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 01:18 pm IST
LuLu Mall, LuLu Mall Lucknow, Lucknow, Lucknow lulu mall, lulu mall bank account, income tax, income- India TV Paisa
Photo:LULU MALL इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सीज किया LuLu Mall का बैंक अकाउंट

LuLu Mall Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है। लखनऊ स्थित लुलु मॉल का बैंक खाता सीज कर दिया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लुलु मॉल के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के लुलु मॉल पर करीब 27 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है, जिसे समय पर नहीं चुकाया गया। लुलु मॉल द्वारा समय पर टैक्स न चुकाने की वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सख्त कार्रवाई करते हुए इसका बैंक खाता ही सीज कर दिया।

यूएई बेस्ड कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन हैं एम.ए. यूसुफ अली

बताते चलें कि यूएई बेस्ड कंपनी लुलु ग्रुप इंटरनेशनल भारत समेत दुनिया के कई देशों में हाइपरमार्केट और रिटेल चेन ऑपरेट करती है। केरल में जन्मे एम.ए. यूसुफ अली लुलु ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं। भारत में लुलु ग्रुप के कुल 8 मॉल हैं और 8 में से 5 मॉल सिर्फ केरल में ही हैं। ये मॉल केरल के तिरुअनंतपुरम, कोच्चि, पलक्कड़, कोझिकोड और कोट्टयम के अलावा कर्नाटक के बेंगलुरू, यूपी के लखनऊ, तेलंगाना के हैदराबाद में हैं। लुलु ग्रुप अपने मॉल को हाइपरमार्केट के नाम से ऑपरेट करता है। हाइपरमार्केट के अलावा, लुलु ग्रुप कई रिटेल स्टोर भी ऑपरेट करता है। 

नागपुर, अहमदाबाद समेत कई शहरों में एक्सपेंशन की प्लानिंग में कंपनी

लुलु ग्रुप ने इस साल फरवरी में अपने बिजनेस एक्सपेंशन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी थी। एक्सपेंशन के तहत, लुलु ग्रुप महाराष्ट्र के नागपुर में एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। लुलु ग्रुप के चेयरमैन एम.ए. यूसुफ अली ने कहा था कि वे आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और गुजरात के अहमदाबाद समेत कई शहरों में अपने एक्सपेंशन की योजना के शुरुआती चरण में है। अहमदाबाद में बनने वाला लुलु मॉल, शहर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement