Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. OLA Roadster X+ को मिला सरकारी प्रमाणन- सेफ्टी, रेंज, नॉइज, ब्रेकिंग परफॉर्मेंस जैसे कई टेस्ट में पास हुई बाइक

OLA Roadster X+ को मिला सरकारी प्रमाणन- सेफ्टी, रेंज, ग्रेडेबिलिटी, नॉइज, ब्रेकिंग परफॉर्मेंस जैसे कई टेस्ट में पास हुई बाइक

ओला ने कहा कि उनकी मोटरसाइकिल Roadster X+ को कड़ी व्हीकल-लेवल टेस्टिंग के बाद ये सर्टिफिकेशन मिला है, जिसमें कंस्ट्रक्शनल और फंक्शनल सेफ्टी, रेंज, ग्रेडेबिलिटी, नॉइज, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी (EMC) और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस शामिल हैं।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 30, 2025 11:10 am IST, Updated : Dec 30, 2025 11:10 am IST
OLA, ola electric, ola Roadster X+, ola bikes, ola motorcycle, 4680 Bharat Cell Battery Pack, 4680 B- India TV Paisa
Photo:OLA ELECTRIC कड़ी व्हीकल-लेवल टेस्टिंग के बाद मिला है सर्टिफिकेशन

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की मोटरसाइकिल ‘Roadster X+’ को सरकारी प्रमाणन मिल गया है। सरकारी प्रमाणन मिलने के बाद इस मोटरसाइकिल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। कंपनी ने मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में कहा कि ‘रोडस्टर एक्स+’ (9.1 किलोवाट-घंटे) को सरकारी परीक्षण एजेंसी मानेसर स्थित ‘इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी’ (ICAT) से केंद्रीय मोटर वाहन नियम (CMVR), 1989 के तहत अनुमोदित किया गया है। 

4680 भारत सेल बैटरी पैक के साथ प्रमाणित होने वाली पहली बाइक

ओला इलेक्ट्रिक के बयान के अनुसार, ‘‘इस प्रमाणन के साथ, ओला इलेक्ट्रिक अब ‘रोडस्टर एक्स+’ (9.1 किलोवाट-घंटे) की सप्लाई शुरू कर देगी। ये एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पूरी तरह से भारत में विकसित (इन-हाउस) 4680 भारत सेल बैटरी पैक के साथ प्रमाणित होने वाली ये पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बन गई है।’’ इस मौके पर ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रोडस्टर एक्स+’ को सरकार द्वारा प्रमाणित किया जाना भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी के संपूर्ण निर्माण की दिशा में ओला इलेक्ट्रिक के सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’ 

कड़ी व्हीकल-लेवल टेस्टिंग के बाद मिला है सर्टिफिकेशन

ओला ने कहा कि उनकी मोटरसाइकिल Roadster X+ को कड़ी व्हीकल-लेवल टेस्टिंग के बाद ये सर्टिफिकेशन मिला है, जिसमें कंस्ट्रक्शनल और फंक्शनल सेफ्टी, रेंज, ग्रेडेबिलिटी, नॉइज, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी (EMC) और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस शामिल हैं। ये मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (MoRTH) द्वारा नोटिफाइड सेफ्टी और रेगुलेटरी स्टैंडर्ड्स का पालन सुनिश्चित करता है।

9.1 kWh बैटरी पैक को मिला ARAI सर्टिफिकेशन

इसके अलावा, 9.1 kWh बैटरी पैक को AIS-156 अमेंडमेंट 4 के तहत ARAI सर्टिफिकेशन मिला है। इसने पानी में डूबने, थर्मल रनअवे, आग से सुरक्षा, वाइब्रेशन और मैकेनिकल झटकों जैसे सेफ्टी और ड्यूरेबिलिटी टेस्ट सफलतापूर्वक पास किए हैं। बताते चलें कि ओला इलेक्ट्रिक ने 4680 भारत सेल प्लेटफॉर्म को अपने टू-व्हीलर पोर्टफोलियो में बढ़ा दिया है, जिसमें स्कूटर और ओला शक्ति जैसी मोटरसाइकिल शामिल हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement