भांग के बीज की चटपटी चटनी, जिसे खाते ही जोड़ों का दर्द हो जाएगा दूर, ये है उत्तराखंड की मशहूर रेसिपी
ज़ायक़ा | 28 Apr 2025, 11:54 AMBhang Ke Beej Ki Chutney: खाने में चटनी पसंद है तो एक बार उत्तराखंड की स्पेशल भांग की चटनी का स्वाद जरूर चख लें। ये चटनी न सिर्फ स्वाद बढ़ाएगी बल्कि सेहत को भी चंगा बनाने में मदद करेगी। जानिए भांग के बीज की चटनी कैसे बनाते हैं?