'टॉम एंड जेरी' से लेकर 'बेन 10' तक, 90 के दशक के बच्चों के दिल-दिमाग पर राज करती थे ये 7 कार्टून नेटवर्क सीरीज
हॉलीवुड | 10 Jul 2024, 9:15 PM90 के दशक के बच्चों आज कल के बच्चों की तरह नेटफ्लिक्स, डिजनी हॉटस्टार पर एनिमेशन फिल्में नहीं देखते थे। उनके मनोरंजन का जरिया कार्टून नेटवर्क पर आने वाले कार्टून होते थे। ऐसे ही टॉप 7 कार्टून की लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं।