OpenAI बोर्ड ने एलन मस्क को दिया 97 अरब डॉलर का बड़ा झटका, एक साल से चल रहा था कानूनी विवाद
अमेरिका | 15 Feb 2025, 10:37 AMअमेरिकी उद्योगपति और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में सहयोगी एलन मस्क को ओपनएआई बोर्ड ने बड़ा झटका दिया है। बोर्ड ने मस्क की कंपनी को खरीदने के प्रस्ताव को खरीज कर दिया है। करीब 1 साल पहले इस मामले में मस्क ने चैटजीपीटी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।