भारतीय मूल की मां और उसके 6 साल के बेटे के हत्यारे हामिद पर FBI ने रखा 50 हजार डॉलर का इनाम, पिता था अगला टारगेट
अमेरिका | 03 Dec 2025, 3:53 PMअमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने भारतीय मूल के हत्यारे हामिद का प्रत्यर्पण मांगा है। हामिद पर न्यूजर्सी में भारतीय मूल की एक हिंदू महिला और उसके 6 साल के बेटे की हत्या का आरोप है।