Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुख्य चुनाव आयुक्त ने किए जगन्नाथ मंदिर के दर्शन, परिवार भी था संग, मीडिया से कही बड़ी बात

मुख्य चुनाव आयुक्त ने किए जगन्नाथ मंदिर के दर्शन, परिवार भी था संग, मीडिया से कही बड़ी बात

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने परिवार के साथ पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया और अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाने की उम्मीद जताई। वे ओडिशा में चुनावी कार्यों के लिए भी अधिकारियों से मिलेंगे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 27, 2025 05:19 pm IST, Updated : Dec 27, 2025 05:19 pm IST
Chief Election Commissioner, Gyanesh Kumar, Gyanesh Kumar News- India TV Hindi
Image Source : ANI श्री जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के बाद CEC ज्ञानेश कुमार।

पुरी: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने शनिवार को अपने परिवार के साथ ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद मांगा और उम्मीद जताई कि इन आशीर्वाद से वे अपने संवैधानिक जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभा सकेंगे। मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के बाद ज्ञानेश कुमार ने कहा, 'हम श्री जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने आए थे। भगवान जगन्नाथ ने हमें आशीर्वाद दिया है और मुझे उम्मीद है कि इन आशीर्वाद से मैं अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभा पाऊंगा। ओडिशा की कला, संस्कृति और भाषा भारत की सबसे पुरानी संस्कृतियों में से एक है।'

'मैं अपने परिवार के साथ ओडिशा आया हूं'

बता दें कि CEC ज्ञानेश कुमार दो से तीन दिन के ओडिशा दौरे पर हैं। इस दौरान वह ओडिशा में स्थानीय संस्कृति को करीब से समझने और अनुभव करने के साथ-साथ चुनावी कामकाज से जुड़े अधिकारियों से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ ओडिशा आया हूं ताकि जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर सकूं, स्थानीय संस्कृति को समझ सकूं और हमारे BLO से मिल सकूं। ये BLO हमारे चुनावी तंत्र की रीढ़ हैं। हम ओडिशा में 2-3 दिन रहेंगे।' CEC के बयान से साफ है कि इस दौरान वह चुनाव अधिकारियों और बीएलओ से मिलकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे, चुनौतियों का समाधान ढूंढेंगे और मतदाता सेवाओं तथा नामांकन प्रबंधन में बेहतर तरीके अपनाने पर जोर देंगे।

इंडोनेशिया की राजदूत से CEC ने की मुलाकात

बता दें कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त और इंटरनेशनल आइडिया के चेयरपर्सनरी ज्ञानेश कुमार ने नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में इंडोनेशिया की राजदूत इना एच. कृष्णमूर्ति से मुलाकात की थी। चुनाव आयोग के आधिकारिक एक्स पोस्ट के मुताबिक, 'भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और इंटरनेशनल आइडिया के चेयरपर्सन श्री ज्ञानेश कुमार ने आज निर्वाचन सदन, नई दिल्ली में भारत में इंडोनेशिया की राजदूत महामहिम सुश्री इना एच. कृष्णमूर्ति से मुलाकात की।' बता दें कि चुनाव आयोग को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने कई बार नकारात्मक टिप्पणियां की हैं, और EC ने उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया भी दी है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement