ICJ के आदेश के बावजूद पलटा पाकिस्तान, कहा-कुलभूषण जाधव को सजा के खिलाफ अपील की अनुमति नहीं
एशिया | 20 Apr 2025, 2:24 PMपाकिस्तान ने भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी को अपनी मौत के खिलाफ अपील के अधिकार को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अपीलीय अदालत ने जाधव के मामले में केवल काउंसलर एक्सेज का आदेश दिया था, सजा के खिलाफ अपील करने का नहीं।