पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू बना पुलिस अफसर, कौन हैं राजेंद्र मेघवार जिन्होंने सिविल परीक्षा पास कर रचा इतिहास
अन्य देश | 11 Dec 2024, 1:45 PMराजेंद्र मेघवार को पाकिस्तान पुलिस सेवा में शामिल किया गया है। ये पहले हिंदू है, जो पाकिस्तान की पुलिस में अधिकारी बने हैं। राजेंद्र मेघवार की नियुक्ति को पुलिस बल में उनके सहयोगियों द्वारा भी सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है।