बेंगलुरु इंजीनियर के सुसाइड का मामला, अतुल सुभाष के पिता से सुनिए आपबीती
राष्ट्रीय | 11 Dec 2024, 7:53 PMबेंगलुरु के इंजीनियर के सुसाइड केस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब अतुल सुभाष के पिता ने आपबीती सुनाई है। अतुल सुभाष के पिता ने बताया कि बहू की वजह से अतुल की मां को डायबिटीज हो गई।