भारत से धोखेबाजी कर रहा नेपाल, चीन से बढ़ा रहा करीबी, प्रतिबंधित चीनी कंपनी से खरीद रहा हथियारबंद वाहन
एशिया | 27 May 2023, 6:39 PMनेपाली सेना चीन की बदनाम कंपनी नोरिन्को से 6 अरब नेपाली रुपये के कीमत वाले 26 हथियारबंद वाहन खरीदने जा रही है। इनका इस्तेमाल नेपाली सेना के वे जवान इस्तेमाल करेंगे जो विभिन्न देशों में शांति मिशनों में तैनात हैं।