J&K DDC election results: बीजेपी के लिए आज बहोत ख़ुशी का दिन है- शाहनवाज़ हुसैन
चुनाव | 22 Dec 2020, 2:59 PMनवंबर और दिसंबर के दौरान 8 चरणों में हुए डीडीसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जम्मू कश्मीर में विभिन्न पार्टियों के गुपकार मोर्चे के बीच अहम टक्कर है। इस चुनाव में डीडीसी की 280 सीटों पर चुनाव हुआ।