14 इंच की दीवारें और 'सीक्रेट सुरंग' वाले झारखंड राजभवन का भी बदला नाम, 62 एकड़ में फैला है यह परिसर
03 Dec 2025, 5:25 PMअब झारखंड राजभवन का भी नाम बदल दिया गया है। यह नाम परिवर्तन केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देश भर के सभी राज्यों को दिए गए निर्देश के बाद किया गया है।