Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. अभिषेक शर्मा बनाम संजू सैमसन, 168 टी20 मैचों में ऐसा है दोनों का रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा बनाम संजू सैमसन, 168 टी20 मैचों में ऐसा है दोनों का रिकॉर्ड

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published : Dec 25, 2025 09:34 pm IST, Updated : Dec 25, 2025 09:34 pm IST
  • भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जो स्क्वाड घोषित हुई है, उसमें सबसे ज्यादा जिन दो प्लेयर्स के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं वह अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन हैं। अभिषेक की जहां पहले से जगह पक्की मानी जा रही थी तो वहीं शुभमन गिल को नहीं चुने जाने से ये तय हो गया है कि संजू सैमसन ओपनिंग में अभिषेक के साथ जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं ऐसे में हम आपको दोनों के टी20 क्रिकेट में अब तक के रिकॉर्ड की तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।
    Image Source : AP
    भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जो स्क्वाड घोषित हुई है, उसमें सबसे ज्यादा जिन दो प्लेयर्स के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं वह अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन हैं। अभिषेक की जहां पहले से जगह पक्की मानी जा रही थी तो वहीं शुभमन गिल को नहीं चुने जाने से ये तय हो गया है कि संजू सैमसन ओपनिंग में अभिषेक के साथ जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं ऐसे में हम आपको दोनों के टी20 क्रिकेट में अब तक के रिकॉर्ड की तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।
  • अभिषेक शर्मा ने जहां अभी तक टी20 क्रिकेट में कुल 168 मैच खेले हैं तो वहीं संजू सैमसन 320 टी20 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको अभिषेक और संजू का 168 टी20 मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने 168 टी20 मैचों में खेलते हुए 33 के औसत से कुल 4918 रन बनाए हैं। वहीं संजू सैमसन ने 168 टी20 मैचों में 26.92 के औसत से 3958 रन बनाए थे।
    Image Source : AP
    अभिषेक शर्मा ने जहां अभी तक टी20 क्रिकेट में कुल 168 मैच खेले हैं तो वहीं संजू सैमसन 320 टी20 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको अभिषेक और संजू का 168 टी20 मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने 168 टी20 मैचों में खेलते हुए 33 के औसत से कुल 4918 रन बनाए हैं। वहीं संजू सैमसन ने 168 टी20 मैचों में 26.92 के औसत से 3958 रन बनाए थे।
  • अभिषेक शर्मा जो मौजूदा समय में आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हैं, उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है। अभिषेक ने 168 टी20 मैचों में 28 अर्धशतकीय और 8 शतकीय पारियां खेली हैं। संजू सैमसन ने 168 टी20 मैचों में 2 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
    Image Source : AP
    अभिषेक शर्मा जो मौजूदा समय में आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हैं, उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है। अभिषेक ने 168 टी20 मैचों में 28 अर्धशतकीय और 8 शतकीय पारियां खेली हैं। संजू सैमसन ने 168 टी20 मैचों में 2 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
  • अभिषेक शर्मा जो बल्लेबाजी के दौरान काफी आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए दिखाई देते हैं उन्होंने 168 टी20 मैचों में अब तक 461 चौके लगाने के साथ कुल 301 छक्के लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में संजू सैमसन का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 168 टी20 मैचों में 302 चौके और 171 छक्के लगाए थे।
    Image Source : AP
    अभिषेक शर्मा जो बल्लेबाजी के दौरान काफी आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए दिखाई देते हैं उन्होंने 168 टी20 मैचों में अब तक 461 चौके लगाने के साथ कुल 301 छक्के लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में संजू सैमसन का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 168 टी20 मैचों में 302 चौके और 171 छक्के लगाए थे।
  • भिषेक शर्मा का 168 टी20 मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 148 रनों की पारी है। संजू सैमसन का 168 टी20 मैचों के बाद एक मुकाबले सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर नाबाद 102 रनों की पारी थी।
    Image Source : AP
    भिषेक शर्मा का 168 टी20 मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 148 रनों की पारी है। संजू सैमसन का 168 टी20 मैचों के बाद एक मुकाबले सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर नाबाद 102 रनों की पारी थी।
  • अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का 168 टी20 मैचों के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो उसमें अभिषेक का काफी बेहतर देखने को मिलता है। अभिषेक का 168 टी20 मैचों में स्ट्राइक रेट 171.65 का रहा है। संजू सैमसन का 168 टी20 मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 129.47 का था।
    Image Source : AP
    अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का 168 टी20 मैचों के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो उसमें अभिषेक का काफी बेहतर देखने को मिलता है। अभिषेक का 168 टी20 मैचों में स्ट्राइक रेट 171.65 का रहा है। संजू सैमसन का 168 टी20 मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 129.47 का था।