-
Image Source : Instagram/@sharvari
शरवरी वाघ बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने लगभग पांच साल पहले 2020 में कबीर खान की वॉर ड्रामा सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी - आजादी के लिए' से एक्टिंग डेब्यू किया था। तब से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी सफलता हासिल की है और 'बंटी और बबली 2', 'मुंज्या' और 'वेदा' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। अब वह अपनी बड़ी बहन कस्तूरी वाघ की शादी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं, जिसने विनीत हिंगोरानी संग सात फेरे लिए हैं।
-
Image Source : Instagram/@theuntoldstories.in
बहन कस्तूरी की शादी के बाद एक्ट्रेस शरवरी और उनके करीबी लोग जश्न के मूड में हैं, जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि शरवरी की एक बड़ी बहन है, जिनका नाम कस्तूरी वाघ है। शरवरी की बहन कस्तूरी ने विनीत हिंगोरानी से शादी की, जिनकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।
-
Image Source : Instagram/@theuntoldstories.in
कस्तूरी वाघ और उनके पति विनीत हिंगोरानी ने ट्रेंड से हट कर शादी करने का फैसला किया। उन्होंने उन फाइव-स्टार जगहों से दूर रहने का फैसला किया, जिन्हें हम अक्सर सेलिब्रिटी शादियों में देखते हैं। इसके बजाय, कपल ने एक बेहद खूबसूरत जगह पर शादी की, जिसका नाम द हाउस बाय द लेक था। एक ऐसा बंगला, जिसे कस्तूरी और विनीत ने मिलकर डिजाइन किया था। दूल्हा और दुल्हन के लिए यह जगह बहुत खास थी, यह वेन्यू मुंबई की भीड़-भाड़ से थोड़ा बाहर है।
-
Image Source : Instagram/@theuntoldstories.in
वोग को कस्तूरी वाघ और विनीत हिंगोरानी की शादी की जो एक्सक्लूसिव तस्वीरें मिली हैं। उनसे फैंस उनकी शादी की झलक देख सकते हैं। 24 दिसंबर, 2025 को पब्लिकेशन के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में सब कुछ बहुत खूबसूरत दिख रहा है। एक रंगीन मेहंदी और एक रोमांचक हल्दी सेरेमनी से लेकर एक सपनों जैसे रिसेप्शन तक शरवरी की बहन की शादी की हर रस्म देखने को मिलेगी। कैप्चर किए गए सभी पलों में प्यार और एलिगेंस भरपूर दिख रहा है। बता दें कि शरवरी वाघ की बड़ी बहन और जीजा जी इन सभी रस्मों में बहुत स्टाइलिश लग रहे थे।
-
Image Source : Instagram/@theuntoldstories.in
उनकी शादी से जुड़ी ज्यादातर चीजों की तरह उनके कपड़े भी ट्रेंड से अलग थे, जहां ज्यादातर दुल्हनें अपनी शादी के लिए पेस्टल पिंक या बोल्ड रेड कलर के कपड़े चुनती हैं। वहीं कस्तूरी ने अपने और अपने दूल्हे के कपड़ों के लिए एक खूबसूरत आइवरी थीम चुनी। वह ब्राउन टोन के लहंगे में बहुत सुंदर लग रही थीं, जिस पर फ्लोरल प्रिंट और सिल्वर एम्ब्रॉयडरी थी।
-
Image Source : Instagram/@theuntoldstories.in
कस्तूरी वाघ ने इस लहंगे को एक भारी काम वाले सिल्वर ब्लाउज के साथ पहना था। अपना लुक पूरा करने के लिए, उन्होंने सोने के गहने और न्यूड मेकअप किया था। दूसरी ओर, उनके पति विनीत ने एक सिंपल लेकिन क्लासिक आइवरी बंद गला कुर्ता पहना था, जिसके साथ उन्होंने सफेद दुपट्टा लिया था।
-
Image Source : Instagram/@theuntoldstories.in
कस्तूरी वाघ और विनीत हिंगोरानी ने अपनी कॉकटेल पार्टी और मेहंदी सेरेमनी में भी शानदार लुक चुना। हालांकि, सादगी और एलिगेंस ने इस शादी को और भी खास बना दिया, लेकिन कस्तूरी की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों ने सबका ध्यान खींचा। दुल्हन ने इस मौके पर वाइब्रेंट लुक अपनाया और एक रंगीन, स्लीवलेस ड्रेस चुनी। एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने एक भारी सिल्वर मांग टीका और चेन ईयररिंग्स पहने थे। अपने बालों के लिए उन्होंने लाल और सुनहरे रिबन से सजी चोटी वाली हेयरस्टाइल चुनी। मेहंदी सेरेमनी के दौरान, विनीत ने एक नेवी ब्लू ड्रेस पहनी थी जो उनकी पत्नी पर बहुत अच्छी लग रही थी।
-
Image Source : Instagram/@theuntoldstories.in
कॉकटेल पार्टी में कस्तूरी को एक खूबसूरत लुक में देखा गया। वह एक स्ट्रक्चर्ड, गोल्डन वन-शोल्डर टॉप में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इसे मैचिंग गोल्डन फ्लोरल स्कर्ट के साथ पहना था, जिसमें व्हाइट सेक्विन का काम किया गया था। कस्तूरी ने इस लुक को न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया। उनके साथ, विनीत भी ऑल-ब्लैक ड्रेस में बहुत डैशिंग लग रहे थे, जिसमें कॉलर वाली शर्ट, ट्राउजर और स्टाइलिश स्नीकर्स पहने थे।