Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs ENG: कितने बजे शुरू होगा ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऐसे देख पाएंगे लाइव

AUS vs ENG: कितने बजे शुरू होगा ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऐसे देख पाएंगे लाइव

AUS vs ENG Match Time: एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें तैयार हैं, जो 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है। इस मैच के शुरू होने का वक्त जान लीजिए, साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी भी हासिल कर लीजिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 25, 2025 06:12 pm IST, Updated : Dec 25, 2025 06:12 pm IST
steve smith and ben stokes- India TV Hindi
Image Source : AP स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स

Austeralia vs England 4th Match Time in India: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए 26 दिसंबर 2025 की तारीख ऐतिहासिक होने जा रही है। इस साल खेली जा रही एशेज सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं। अब चौथे मैच की बारी है, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि मैच भारतीय समय अनुसार कितने बजे से शुरू होगा और इसे आप अपने टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख पाएंगे। 

अब तक खेले गए तीनों मैच जीत चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम

एशेज सीरीज के अब तक जो तीन मुकाबले हुए हैं, उसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। तीन के तीन टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है और इंग्लैंड का खाता खाली है। इस बीच मैच से पहले ही दोनों टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की कप्तानी तो बेन स्टोक्स ही करते हुए नजर आएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कमान एक बार​ फिर से स्टीव स्मिथ के हा​थ में होगी। पहले दो मैचों में स्टीव स्मिथ ही कप्तानी कर रहे थे, लेकिन तीसरे मैच में पैट कमिंस की वापसी की, लेकिन अब वे बाहर हो गए हैं। 

भारतीय समय अनुसार सुबह पांच बजे शुरू होगा मुकाबला

इस बीच मैच के समय की बात की जाए तो भारत में ये मैच सुबह सुबह पांच बजे शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े चार बजे टॉस होगा। अगर आप टेस्ट क्रिकेट के शौकीन हैं और टेस्ट की सबसे बड़ी सीरीज देखना चाहते हैं तो इसे देखने के लिए आपको सुबह बहुत जल्दी उठना होगा। इस बीच मैच को लाइव देखने की बात की जाए तो इसके राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास है। टीवी पर मैच लाइव देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स पर जाना होगा, वहीं मोबाइल पर मैच को लाइव देखने के लिए आपके पास जियो हॉट स्टार एप होना चाहिए। दोपहर करीब 1 बजे के करीब दिन का खेल खत्म भी हो जाएगा। 

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI: ट्रेविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, माइकल नेसर/ब्रेंडन डॉगेट, झाई रिचर्डसन, स्कॉट बोलैंड। 

यह भी पढ़ें 

टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हो रहा स्टार खिलाड़ी, अक्टूबर में खेला था आखिरी मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस टीम के खिलाफ खेलेगा पाकिस्तान, ये है सीरीज का शेड्यूल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement