Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर बन ही गई दो साल से लटकी अक्षय कुमार की फिल्म, क्रिसमस पर दिखी नई झलक, सितारों की टोली संग 2026 में मचाएंगे धूम

आखिर बन ही गई दो साल से लटकी अक्षय कुमार की फिल्म, क्रिसमस पर दिखी नई झलक, सितारों की टोली संग 2026 में मचाएंगे धूम

दो सालों से लगातार टल रही अक्षय कुमार स्टारर 'वेलकम टू द जंगल' आखिर कार पूरी तरह शूट हो चुकी है। फिल्म की रिलीज को लेकर भी नई अपडेट सामने आ गई है। फिल्म में लंबी चौड़ी कास्ट नजर आने वाली है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 25, 2025 01:49 pm IST, Updated : Dec 25, 2025 01:49 pm IST
Welcome to the Jungle, Akshay Kumar- India TV Hindi
Image Source : AKSHAY KUMAR INSTAGRAM फिल्म की कास्ट।

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग पूरी होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह फिल्म सुपरहिट 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म लगातार दो साल से टल रही थी, लेकिन अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ मेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि फिल्म अब साल 2026 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। अक्षय कुमार ने खुद एक पोस्ट के जरिए फैंस को क्रिसमस का तोहफा दिया है।

अक्षय ने किया ये पोस्ट

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक खास टीजर वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म की स्टार-स्टडेड कास्ट की झलक दिखाई गई। क्रिसमस जिंगल की धुन पर शूट किए गए इस वीडियो में सभी कलाकार एक साथ एंट्री करते नजर आते हैं। पोस्ट के साथ अक्षय ने लिखा, 'वेलकम टू द जंगल की पूरी टीम की तरफ से आप सभी को क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसका हम में से कोई भी हिस्सा रहा है। शूटिंग पूरी हो चुकी है और हम 2026 में इसे सिनेमाघरों में आपके लिए लाने को उत्साहित हैं।'

यहां देखें वीडियो

कब रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार ने इस पोस्ट के जरिए यह भी कन्फर्म किया कि फिल्म 2026 में रिलीज होगी। टीजर में अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, तुषार कपूर, जॉनी लीवर, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, आफताब शिवदासानी और राजपाल यादव एक साथ चलते हुए दिखाई देते हैं। सभी कलाकार प्रोटेक्टिव गियर और हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्म का एक्शन और कॉमेडी से भरपूर अंदाज झलकता है। वीडियो में अक्षय कुमार का लुक भी चर्चा में है। लंबे सफेद बाल और दाढ़ी के साथ उनका यह रफ अवतार फैंस के लिए बिल्कुल नया और दिलचस्प है।

'वेलकम टू द जंगल' से जुड़ी जानकारी

'वेलकम टू द जंगल' हिट 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। पहली 'वेलकम' में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में थे। 2015 में आई दूसरी फिल्म 'वेलकम बैक' में अक्षय और कैटरीना की जगह जॉन अब्राहम और श्रुति हासन नजर आए थे। दोनों फिल्मों का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। नई फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। इसमें लारा दत्ता, श्रेयस तलपड़े, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राहुल देव के साथ-साथ सिंगर दलेर मेहंदी और मीका सिंह भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिलहाल फिल्म की कहानी और सटीक रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।

ये भी पढ़ें: 2025 में बदली इस एक्टर की तकदीर, बना दो सबसे कमाऊ 800 करोड़ी फिल्में देने वाला इकलौता एक्टर

ऐश्वर्या-सुष्मिता से रहा खूबसूरती में मुकाबला, फिर अक्षय की 'बहन' को रास आई भक्ति, चमक-दमक छोड़ बनीं बौद्ध भिक्षु

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement