AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आमना-सामना होगा। एशेज सीरीज अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड को लगातार चौथे टेस्ट मैच में हराने के इरादे से उतरेगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ संभालते नजर आएंगे क्योंकि पैट कमिंस सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में स्मिथ के पास बड़ा कारनामा करने का मौका होगा।
खास मुकाम हासिल करेंगे स्टीव स्मिथ
दरअसल, स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब हैं। स्मिथ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 29 रन बनाते ही महान ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एलन बॉर्डर को पछाड़कर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 39 टेस्ट मैच खले हैं, जिसकी 70 पारियों में 55.87 के औसत 12 शतक की बदौलत 3520 रन बनाए हैं। वहीं, एलन बॉर्डर ने 47 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 56.31 के औसत से 3548 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 8 शतक लगाने का कारनामा किया था।
टॉप पर डॉन ब्रैडमैन
मेलबर्न टेस्ट में स्मिथ अगर 29 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामलें में उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन रह जाएंगे। बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। उन्होंने 37 टेस्ट मैचों की 63 पारियों में 89.78 के औसत से 5028 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक और 12 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- डॉन ब्रैडमैन - 5028
- एलन बॉर्डर - 3548
- स्टीव स्मिथ - 3520
- गैरी सोबर्स - 3214
- स्टीव वॉ - 3200
स्टीव स्मिथ एशेज में भी बड़ा मुकाम हासिल करने की दहलीज पर हैं। अगर स्मिथ चौथे टेस्ट में 117 रन जड़ देते हैं, तो वह एशेज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस जैक हॉब्स का दूसरे पायदान पर कब्जा है। उन्होंने एशेज में 41 मैचों की 71 पारियों में 3636 रन बनाए। पहले नंबर पर डॉन ब्रैडमैन का कब्जा है।
एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- डॉन ब्रैडमैन - 5028
- जैक हॉब्स - 3636
- स्टीव स्मिथ - 3520
- एलन बॉर्डर - 3222
यह भी पढ़ें:
बॉक्सिंग डे टेस्ट की प्लेइंग 11 के ऐलान से पहले आई बड़ी खबर, चुने गए ये 12 खिलाड़ी
विजय हजारे ट्रॉफी में अब कब और किस टीम के खिलाफ एक्शन में होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा