Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. बुध करेंगे मकर राशि में प्रवेश, नए साल के तीसरे हफ्ते से शुरू होगा गोल्डन टाइम, इन 3 राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ

बुध करेंगे मकर राशि में प्रवेश, नए साल के तीसरे हफ्ते से शुरू होगा गोल्डन टाइम, इन 3 राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ

Budh Gochar Rashifal 2026: नए साल के तीसरे सप्ताह ने बुध का गोचर होगा। इस दौरान बुध मकर राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य, मंगल व शुक्र के साथ युति बनाएंगे। इस परिवर्तन का सकारात्मक असर 3 राशियों के करियर, व्यापार, धन और पारिवारिक जीवन पर देखने को मिलेगा। जानिए किन लोगों के लिए यह समय शुभ रहने वाला है।

Written By: Arti Azad @Azadkeekalamse
Published : Dec 24, 2025 02:23 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 02:23 pm IST
Budh Gochar 2026- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बुध के मकर राशि में प्रवेश से किन राशियों को लाभ?

Budh Gochar Rashifal 2026: बुध ग्रह साल 2026 के तीसरे हफ्ते में गोचर करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। यह ग्रह बुद्धि, वाणी, व्यापार, करियर और निर्णय क्षमता पर सीधा प्रभाव डालता है। 17 जनवरी 2026 को बुध ग्रह का गोचर होने जा रहा है, जिसका असर सभी राशियों के जीवन पर पड़ेगा। खास बात यह है कि बुध मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से सूर्य, मंगल और शुक्र ग्रह मौजूद रहेंगे। इस विशेष युति से कई राशियों को लाभ मिलने के संकेत हैं। जानिए बुध के इस गोचर से कौन-कौन सी राथियों का गोल्डन टाइम शुरू होने वाला है। 

बुध गोचर का प्रभाव

बुध ग्रह का गोचर व्यक्ति की सोच, बातचीत की शैली और कार्यक्षमता को प्रभावित करता है। मकर राशि में बुध का प्रवेश व्यावहारिक सोच, अनुशासन और मेहनत का फल देने वाला माना जाता है। इस दौरान किए गए प्रयास लंबे समय तक लाभ दे सकते हैं।

मेष राशि: मिलेगा करियर में लाभ

मेष राशि वालों को बुध गोचर के प्रभाव से सफलता मिलने के योग बनेंगे। करियर में तरक्की होगी और आपके सभी काम सफल हो सकते हैं। कार्यस्थल पर आपकी तारीफ होगी और मान सम्मान में वृद्धि होगी। काम के सिलसिले में यात्रा के योग हैं। व्यापार में लाभ मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

सिंह राशि: धन और आत्मविश्वास का समय

सिंह राशि वालों को नौकरी के माध्यम से लाभ मिल सकता है। अचानक धनलाभ के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और लव लाइफ के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। कुल मिलाकर यह गोचर कई मायनों में लाभकारी रहेगा।

मकर राशि: मिलेगा किस्मत का साथ

मकर राशि वालों के लिए बुध गोचर का समय बेहद अनुकूल रहेगा। किस्मत आपका पूरा साथ देगी। अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा और व्यापार में तरक्की होगी। मान सम्मान में वृद्धि होगी और जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें:  बच्चों में एकाग्रता की कमी को न करें इग्नोर, बुध दोष का है संकेत जो पढ़ाई पर डालता है असर, जानें आसान उपाय

सूर्य का साल रहेगा 2026, इन चीजों को घर लाना रहेगा बेहद शुभ, धन-संपत्ति में होगी बरकत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement