लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी, बिहार के इस बल्लेबाज ने रचा नया इतिहास
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी, बिहार के इस बल्लेबाज ने रचा नया इतिहास
Written By: Vanson Soral@VansonSoral
Published : Dec 24, 2025 02:25 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 02:25 pm IST
Image Source : AP
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का 24 दिसंबर को आगाज हुआ। VHT के पहले ही दिन भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड बुक को पूरी तरह से बदल दिया। वैभव सूर्यवंशी और ईशान किशन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों ने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक में से एक जड़ने का कारनामा किया।
Image Source : PTI
वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार की ओर से खेलते हुए पहले ही मैच में 36 गेंदों पर शतक जड़ दिया। वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इस मैच में 84 गेंदों पर 16 चौके और 15 छक्कों के दम पर 190 रनों की पारी खेली।
Image Source : PTI
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के आगाज से पहले तक अनमोलप्रीत सिंह के नाम सबसे तेज लिस्ट-ए शतक का रिकॉर्ड था, जो अब टूट गया है। अनमोलप्रीत ने VHT 2024-25 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी।
Image Source : PTI
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन ईशान किशन का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने झारखंड की ओर से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ महज 32 गेंदों पर शतक जड़ा। इस तरह वह अनमोलप्रीत सिंह को पछाड़ते हुए लिस्ट-ए में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
Image Source : PTI
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के आगाज के साथ ही रिकॉर्ड्स झड़ी लग गई। टूर्नामेंट के पहले ही दिन 3 तूफानी शतक देखने को मिले लेकिन सबसे तेज शतक बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने जड़ा। साकिबुल गनी ने अरुणचाल प्रदेश के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 32 गेंदों पर शतक ठोकने का कारनामा किया। इस तरह गनी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।