Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. आंखों में चश्मा, बालों में तेल, 6 साल में कितना बदल गईं दया भाभी, सामने आया वीडियो तो सादगी निहारने लगे लोग

आंखों में चश्मा, बालों में तेल, 6 साल में कितना बदल गईं दया भाभी, सामने आया वीडियो तो सादगी निहारने लगे लोग

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आज भी लोगों का फेवरेट शो है। इस शो की सबसे चहेती एक्ट्रेस दिशा वकानी रही हैं, जो दया भाभी का रोल निभाया करती थीं। दिशा सालों पहले ही शो से दूर हो गईं, अब वो क्या करती हैं और कैसी दिखती हैं, चलिए आपको दिखाते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 24, 2025 01:36 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 01:36 pm IST
disha vakani- India TV Hindi
Image Source : DILIPJOSHIGLORIOUS/INSTAGRAM बच्ची के साथ दिशा वकानी।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो के हर किरदार ने घर-घर में अपनी जगह बना ली है। दर्शकों को ये किरदार अब परिवार के सदस्यों जैसे ही लगते हैं। इन किरदारों में सबसे ज्यादा पसंदीदा किरदार सालों से दया भाभी का रहा है। सालों पहले ही शो से खत्म हुआ ये किरदार आज भी लोगों की यादों में ताजा है और लोग इस किरदार की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। इस किरदार को पर्दे पर जीवित करने वाली अदाकार कोई और नहीं बल्कि दिशा वकानी हैं। दिशा ने इस किरदार को पूरी तरह जिया और बेहद शिद्दत से इस किरदार में ढल गईं। उनकी एक्टिंग के लोग कायल हो गए और शो से उनका एग्जिट बर्दाश्त नहीं कर पाए।

दिशा वकानी का सादगी भरा अंदाज

टीवी के पर्दे से वो सालों से गायब है। 6 साल में एक बार भी वो शो में नजर नहीं आईं। सालों से गायब एक्ट्रेस कभी-कभार ही स्पॉट की जाती हैं और हाल ही में उनके एक फैन ने उन्हें स्पॉट किया। फैन से मुलाकात के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट किया गया, ये वायरल हो गया। वीडियो में दिशा वकानी एक बच्ची संग तस्वीर क्लिक कराती नजर आ रही हैं। उन्होंने गुलाबी फ्लोरल सूट कैरी किया है। आंखों में चश्मा, हालों में तेल, बेहद सादगी भरे अंदाज में दिशा नजर आ रह हैं। वो छोटी बच्ची से बातें करती हैं और फिर उसके साथ तस्वीर लेकर प्रणाम करती है। इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान देखने को मिल रही है।

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद लोग उत्साहित हो गए हैं और वीडियो पर अपनी फीलिंग्स साझा कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'दया भाभी रियल लाइफ में कितनी सिंपल और प्यारी हैं।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'कितने दिनों बाद वो दिखी हैं, उनके चेहरे पर कितनी शांति और खुशी दिख रही है।' कई लोग फिर पूछते नजर आए कि आप वापसी कब कर रहे हो। कई लोग गुजारिश भी करते दिखे। एक शख्स ने लिखा, 'आप वापस आ जाओ न प्लीज'

अब ऐसी लाइफ जीती हैं दिशा वकानी

बता दें, दिशा वकानी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से कई सालों से दूर हैं। उन्होंने बेटी के जन्म के बाद शो से दूरी बना ली थी। कहा जा रहा था कि वो जल्द वापसी करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोविड से पहले उनकी वापसी की चर्चा थी, लेकिन फिर वो दोबारा प्रेग्नेंट हो गई और शो से दूरी बरकरार रही। आखिर में उन्होंने साफ कर दिया कि वो शो में वापसी नहीं कर रही हैं। इसके बावजूद फैंस उनका इंतजार करते हैं। दिशा सोशल मीडिया से भी दूर हैं और पूरी तरह सिंपल लाइफ जीती हैं। वो अपना पूरा वक्त अपने बच्चों और पति को दे रही हैं।

ये भी पढ़ें: कौन हैं ऋतिक रोशन की भाभी, रोशन परिवार की नई नवेली बहू खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर

भाई की शादी के जश्न के बीच ऋतिक रोशन की बढ़ी टेंशन, एक कीड़े ने गर्लफ्रेंड की बिगाड़ी तबीयत, सामने आई हालत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement