Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सिगरेट पीने को लेकर हुआ झगड़ा, पाकिस्तानी महिला ने घोंट दिया 16 साल की बेटी का गला

सिगरेट पीने को लेकर हुआ झगड़ा, पाकिस्तानी महिला ने घोंट दिया 16 साल की बेटी का गला

पाकिस्तान में मां और बेटी के बीच सिगरेट पीने को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मां ने बेटी का कत्ल कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बहावलपुर जिले में घटी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 24, 2025 09:26 am IST, Updated : Dec 24, 2025 09:31 am IST
Pakistani Woman Killed Her Daughter Over Smoking Cigarettes (Representational Image)- India TV Hindi
Image Source : AP Pakistani Woman Killed Her Daughter Over Smoking Cigarettes (Representational Image)

Pakistani Woman Killed Her Daughter: पाकिस्तान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महिलाओं का हाल पहले ही बेहाल है और ऐसे में जब एक मां ही अपनी बेटी की दुश्मन बन जाए तो हालात समझे जा सकते हैं। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान में एक महिला ने सिगरेट पीने को लेकर हुए झगड़े के बाद अपनी किशोर बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी। यह घटना पंजाब के बहावलपुर जिले के बस्ती सोकर में हुई है जो लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर है।

मां-बेटी के बीच अक्सर होता था झगड़ा

पुलिस के मुताबिक, 45 साल की नबीला अहमद और उनकी 16 साल की बेटी आयशा के बीच अक्सर सिगरेट पीने को लेकर झगड़ा होता था। पुलिस ने बताया, "आयशा को अपनी मां का सबके सामने सिगरेट पीना पसंद नहीं था और वह उन्हें ऐसा करने से रोकती थी।" इसी बीच शनिवार रात को आयशा ने फिर अपनी मां को टोका तो उसे गुस्सा आ गया। नबीला इतना भड़क गई कि उसने गुस्से में आयशा का गला घोंट दिया। पुलिस ने बताया, "अपराध करने के बाद नबीला मौके से भाग गई। हालांकि, परिवार के एक सदस्य से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने नबीला को गिरफ्तार कर लिया।" घटना के बाद फोरेंसिक और क्राइम सीन यूनिट ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। 

पहले भी हुई हैं घटनाएं

जून में इसी तरह के एक मामले में 17 साल की एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या कर दी गई थी। सना यूसुफ, जो अपर चित्राल की एक फेमस टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर थी और इंस्टाग्राम पर उसके लगभग 5 लाख फॉलोअर्स थे, कथित तौर पर एक रिश्तेदार ने उन्हें करीब से गोली मारकर मार डाला था।

टिकटॉक वीडियो से मशहूर हुई थी सना

सना यूसुफ अपने टिकटॉक वीडियो से मशहूर हुई थी और उसके कंटेंट के लिए उसे काफी फॉलो किया जाता था। सना एक सोशल एक्टिविस्ट की बेटी थी और वह अपने प्लेटफॉर्म, खासकर टिकटॉक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सांस्कृतिक गौरव, महिलाओं के अधिकारों और शैक्षिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए करती थी। उनके कंटेंट में अक्सर चित्राल की परंपराओं पर रोशनी डाली जाती थी।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में बढ़ रहा बवाल, इमरान खान की बहनों ने अडियाला जेल के पास दिया धरना; जानें कहा क्या?

घुटनों पर आया बांग्लादेश! यूनुस के वित्त सलाहकार बोले 'भारत के साथ नहीं चाहते खराब रिश्ते'

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement