सऊदी अरब के जेद्दा से भारत की राजधानी दिल्ली आ रहे विमान में एक मेडिकस इमरजेंसी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, विमान में एक युवक को अचानक से सांस लेने में दिक्कत सामने आने लगी। जिस वक्त यह घटना घटी तब विमान पाकिस्तान के एयर स्पेस में हवा में 23000 फुट की ऊंचाई पर था। ऐसे समय में विमान में मौजूद एक मेल नर्स ने फौरन एक्शन लिया और इलाज कर के युवक की जान बचा ली।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरी घटना जेद्दा से दिल्ली आ रही फ्लाइट SV 0758 में हुई है। जब विमान हवा में 23000 फुट की ऊंचाई पर था तभी विमान में मौजूद युवक की तबीयत खराब हो गई। जिस शख्स की विमान में तबीयत खराब हो गई थी उसकी पहचान मेवात निवासी शहजाद अहमद के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, शहजाद को अचानक से सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी।
नर्स ने बचा ली युवक की जान
जब विमान में युवक की तबीयत खराब हुई तब राजस्थान के नागौर दरगाह रोड के रहने वाले मेल नर्स तनवीर ख़ान भी उसी विमान में यात्रा कर रहे थे। तनवीर इसी फ्लाइट में उमराह यात्रा से लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने शहजाद अहमद की तबीयत बिगड़ते हुए देखी तो तुरंत एक्ट किया और उसका इलाज किया। तनवीर के इस काम को लेकर फ्लाइट स्टाफ ने उनका शुक्रिया अदा किया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जो कि चर्चा का विषय बन गया है।
मंगलवार को दिल्ली में 10 उड़ानें रद्द हुईं
आपको बता दें कि दूसरी ओर मंगलवार को घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं, 270 से अधिक उड़ानों में देरी देखी गई। एक अधिकारी बताया है कि दिन के दौरान छह आगमन और चार प्रस्थान उड़ानें रद्द की गई हैं।
ये भी पढ़ें- 90 सेकंड का खतरा! ISRO ने ऐन वक्त पर क्यों बदला ‘ब्लूबर्ड-ब्लॉक 2’ का लॉन्च टाइम? जानिए इसका कारण
ISRO ने फिर रचा इतिहास! ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट लॉन्च, क्यों खास है ये मिशन? जानें