Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हवा में 23000 फुट पर था विमान, अचानक युवक को सांस लेने में होने लगी परेशानी, Video में देखें नर्स ने कैसे बचाई जान

हवा में 23000 फुट पर था विमान, अचानक युवक को सांस लेने में होने लगी परेशानी, Video में देखें नर्स ने कैसे बचाई जान

जेद्दा से दिल्ली आ रही विमान में एक मेडिकल इमरजेंसी देखने को मिली। विमान में मौजूद एक शख्स को अचानक से सांस लेने में तकलीफ होने लगी। ऐसे में विमान में मौजूद मेल नर्स ने उसकी जान बचाई।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 24, 2025 02:15 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 04:53 pm IST
Jeddah to Delhi flight health emergency- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPORTER फ्लाइट में नर्स ने बचाई युवक की जान।

सऊदी अरब के जेद्दा से भारत की राजधानी दिल्ली आ रहे विमान में एक मेडिकस इमरजेंसी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, विमान में एक युवक को अचानक से सांस लेने में दिक्कत सामने आने लगी। जिस वक्त यह घटना घटी तब विमान पाकिस्तान के एयर स्पेस में हवा में 23000 फुट की ऊंचाई पर था। ऐसे समय में विमान में मौजूद एक मेल नर्स ने फौरन एक्शन लिया और इलाज कर के युवक की जान बचा ली।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरी घटना जेद्दा से दिल्ली आ रही फ्लाइट SV 0758 में हुई है। जब विमान हवा में 23000 फुट की ऊंचाई पर था तभी विमान में मौजूद युवक की तबीयत खराब हो गई। जिस शख्स की विमान में तबीयत खराब हो गई थी उसकी पहचान मेवात निवासी शहजाद अहमद के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, शहजाद को अचानक से सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी।

नर्स ने बचा ली युवक की जान

जब विमान में युवक की तबीयत खराब हुई तब राजस्थान के नागौर दरगाह रोड के रहने वाले मेल नर्स तनवीर ख़ान भी उसी विमान में यात्रा कर रहे थे। तनवीर इसी फ्लाइट में उमराह यात्रा से लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने शहजाद अहमद की तबीयत बिगड़ते हुए देखी तो तुरंत एक्ट किया और उसका इलाज किया। तनवीर के इस काम को लेकर फ्लाइट स्टाफ ने उनका शुक्रिया अदा किया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जो कि चर्चा का विषय बन गया है।

मंगलवार को दिल्ली में 10 उड़ानें रद्द हुईं

आपको बता दें कि दूसरी ओर मंगलवार को घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं, 270 से अधिक उड़ानों में देरी देखी गई। एक अधिकारी बताया है कि दिन के दौरान छह आगमन और चार प्रस्थान उड़ानें रद्द की गई हैं।

ये भी पढ़ें- 90 सेकंड का खतरा! ISRO ने ऐन वक्त पर क्यों बदला ‘ब्लूबर्ड-ब्लॉक 2’ का लॉन्च टाइम? जानिए इसका कारण

ISRO ने फिर रचा इतिहास! ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट लॉन्च, क्यों खास है ये मिशन? जानें

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement