Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय खन्ना या रणवीर सिंह, 2025 में किस एक्टर के अभिनय के हुए मुरीद, Poll में बताएं अपनी च्वॉइस

अक्षय खन्ना या रणवीर सिंह, 2025 में किस एक्टर के अभिनय के हुए मुरीद, Poll में बताएं अपनी च्वॉइस

साल 2025 में कई शानदार परफॉर्मेंस बड़े पर्दे पर देखने को मिली हैं। कई सितारों ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया और उनके दिल और दिमाग में उतर गए, लेकिन आपका फेवरेट एक्टर कौन रहा। अपनी राय इस पोल के जरिए साझा करें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 24, 2025 02:33 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 03:31 pm IST
best actors of 2025- India TV Hindi
Image Source : PRESS KIT अक्षय, आमिर, रणवीर सिंह और विक्की कौशल।

2025 बॉलीवुड के लिए अभिनय के लिहाज से बेहद खास साल साबित हो रहा है। इस साल बड़े बजट, दमदार कहानियों और पावरफुल परफॉर्मेंस ने दर्शकों को बार-बार सिनेमाघरों तक खींचा है। खास तौर पर कुछ एक्टर्स ऐसे रहे हैं, जिनके अभिनय ने न सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि ऑडियंस को भी गहराई से प्रभावित किया है। रणवीर सिंह ने 'धुरंधर' में अपने इंटेंस और ट्रांसफॉर्मेटिव किरदार से एक बार फिर साबित किया कि वह हर रोल में खुद को पूरी तरह झोंक देते हैं। वहीं अक्षय खन्ना ने 'छावा' और 'धुरंधर' दोनों में अपने सधे हुए, परतदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। विक्की कौशल ने 'छावा' में अपनी इमोशनल डेप्थ और स्क्रीन प्रेजेंस से मजबूत असर छोड़ा, जबकि आमिर खान ने 'सितारें जमीन पर' में संवेदनशील और दिल को छू लेने वाला परफॉर्मेंस दिया। अब सवाल आपसे है, 2025 में किस एक्टर के अभिनय के आप सबसे ज्यादा मुरीद रहे? नीचे दिए गए पोल में अपनी च्वॉइस बताएं।

ऊपर दी गई फिल्मों में इन चारों सितारों की परफॉर्मेंस, उनके किरदार और स्क्रीन प्रेजेंस को संक्षेप में समझते हैं

रणवीर सिंह (धुरंधर)

किरदार: रणवीर सिंह 'धुरंधर' में एक इंटेंस, रणनीतिक और स्पाई के किरदार में नजर आए हैं। उनका रोल ताकत, चालाकी और भावनात्मक उथल-पुथल से भरा है। रणवीर ने इस फिल्म में पूरी तरह ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया। बॉडी लैंग्वेज, आंखों की तीव्रता और डायलॉग डिलीवरी ने उनके किरदार को दमदार बनाया। यह परफॉर्मेंस एनर्जी से भरपूर और यादगार मानी जा रही है।

अक्षय खन्ना (छावा और धुरंधर)

किरदार: 'छावा' में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का करिदार निभाया था, जबकि 'धुरंधर' रहमान डकैत के रोल में नजर आए। दोनों में ही उनके किरदार प्रभावशाली हैं। उनकी एक्टिंग की इस कदर चर्चा रही कि वो साल के सबसे चर्चित सितारों में शामिल हो गए। उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा रही। अक्षय की खासियत उनकी साइलेंट इंटेंसिटी है। बिना ज्यादा ड्रामा किए, उन्होंने दोनों फिल्मों में गहराई और गंभीरता जोड़ी। उनके एक्सप्रेशंस और संवादों की सटीक टाइमिंग ने उन्हें सबसे सशक्त परफॉर्मर्स में शामिल कर दिया।

विक्की कौशल (छावा)

किरदार: विक्की कौशल 'छावा' में एक वीर, भावनात्मक रूप से मजबूत और संघर्षशील योद्धा संभाजी के किरदार में नजर आते हैं। उनकी परफॉर्मेंस में इमोशनल डेप्थ और फिजिकल कमिटमेंट साफ दिखता है। युद्ध के सीन हों या भावुक पल, विक्की ने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया, जिससे दर्शक उनसे जुड़ पाए।

आमिर खान (सितारें जमीन पर)

किरदार: आमिर खान एक संवेदनशील, समझदार और इंसानियत से भरे किरदार में दिखते हैं, जो बच्चों और समाज से जुड़े अहम मुद्दों को छूता है। यह परफॉर्मेंस शांत, भावुक और दिल को छू लेने वाली है। आमिर ने बिना ओवरएक्टिंग के अपने एक्सप्रेशंस और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों को प्रभावित किया और कहानी का भावनात्मक केंद्र बने।

ये भी पढ़ें: आंखों में चश्मा, बालों में तेल, 6 साल में कितना बदल गईं दया भाभी, सामने आया वीडियो तो सादगी निहारने लगे लोग

कौन हैं ऋतिक रोशन की भाभी, रोशन परिवार की नई नवेली बहू खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement