Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'साफ हवा नहीं दे सकते तो कम से कम एयर प्यूरीफायर पर GST कम कर सकते हैं', प्रदूषण को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

'साफ हवा नहीं दे सकते तो कम से कम एयर प्यूरीफायर पर GST कम कर सकते हैं', प्रदूषण को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर निष्क्रियता की आलोचना की है और सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के बीच एयर प्यूरीफायर पर 18% जीएसटी पर सवाल उठाया है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 24, 2025 02:26 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 04:49 pm IST
delhi high court air purifier GST pollution- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार। (फाइल फोटो)

दिल्ली हाई कोर्ट में बुधवार को एयर प्यूरीफायर को चिकित्सा उपकरण की श्रेणी में पुनः वर्गीकृत करने और GST 18% से घटकर 5% करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान हाई कोर्ट ने दिल्ली में वायु प्रदूषण संकट से निपटने में अधिकारियों की विफलता पर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। हाई कोर्ट ने सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के बीच एयर प्यूरीफायर पर 18 प्रतिशत की जीएसटी दर को लेकर सवाल उठाया है। 

एयर प्यूरीफायर पर GST कम कर सकते हैं- दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि यदि अधिकारी नागरिकों को सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा उपलब्ध नहीं करा सकते, तो कम से कम वे एयर प्यूरीफायर पर GST कम कर सकते हैं।दिल्ली हाई कोर्ट ने पूछा कि समय सीमा का क्या मतलब है? जब हजारों लोग मर रहे हैं, तो हर नागरिक को स्वच्छ हवा की जरूरत है और आप वह उपलब्ध नहीं करा पाए हैं।

जीएसटी काउंसिल को बड़ा निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती एयर क्वालिटी को देखते हुए जीएसटी काउंसिल को बड़ा निर्देश जारी किया है। हाई कोर्ट ने एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी कम करने पर विचार करने के लिए जीएसटी परिषद को जल्द से जल्द बैठक करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि काउंसिल जल्द से जल्द बैठक करे और ‘एयर प्यूरीफायर’ जीएसटी कम करने या समाप्त करने पर विचार करे। इस मामले को अब 26 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

बुधवार को कैसी है दिल्ली की हवा?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुई है। दिल्ली का AQI ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ की कैटेगरी में आ गया है। बुधवार की सुबह दिल्ली का AQI 336 दर्ज किया गया है। मंगलवार को ये आंकड़ा 415 का था। आपको बता दें कि AQI को 0 से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दमघोंटू हवा ने जीना किया दूभर! ओवर ऑल एक्यूआई 355, पाबंदियों के बावजूद प्रदूषण में सुधार नहीं

रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 97 फ्लाइट कैंसिल, 200 से ज्यादा लेट, घना कोहरा बन रहा वजह

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement