Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market: सेंसेक्स 140 अंक उछला, निफ्टी 26,200 के ऊपर की शुरुआत; IT सेक्टर के स्टॉक्स फिसले

Stock Market: सेंसेक्स 140 अंक उछला, निफ्टी 26,200 के ऊपर की शुरुआत; IT सेक्टर के स्टॉक्स फिसले

बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत भले ही सपाट रही हो, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, ग्लोबल संकेतों की मजबूती ने बाजार को सहारा दिया। यूरोपीय और एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों के दम पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा और भारतीय बाजार हरे निशान में आ गया।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Dec 24, 2025 09:50 am IST, Updated : Dec 24, 2025 09:50 am IST
हरे निशान में बाजार की...- India TV Paisa
Photo:CANVA हरे निशान में बाजार की शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को सतर्क लेकिन मजबूत शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार भले ही सपाट खुला, लेकिन बाद में अच्छे ग्लोबल संकेतों और चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के दम पर बाजार हरे निशान में आ गया। सेंसेक्स करीब 140 अंकों की बढ़त के साथ 85,663 के आसपास कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 26,217 के स्तर के करीब पहुंच गया। हालांकि, आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली के चलते तेजी पर कुछ हद तक ब्रेक भी देखने को मिला।

निफ्टी 50 में आज श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और सिप्ला प्रमुख गेनर्स रहे। इन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाइटन कंपनी, डॉ. रेड्डीज़ लैब्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। खासतौर पर आईटी शेयरों पर दबाव साफ नजर आया, जो हालिया सत्रों में बाजार की कमजोर कड़ी बने हुए हैं।

पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो भारतीय बाजार शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में नाकाम रहे थे और दिन के ऊपरी स्तरों से फिसलकर बंद हुए थे। ऐसे में आज की रिकवरी को निवेशक सावधानी के साथ देख रहे हैं।

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर

फेडरल बैंक

फेडरल बैंक के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं। कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने US की दिग्गज निवेश फर्म ब्लैकस्टोन को बैंक में 9.99% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह निवेश ब्लैकस्टोन की यूनिट एशिया II टॉपको XIII प्रीटीई लिमिटेड के जरिए वॉरंट्स के माध्यम से किया जाएगा। इस फंड इनफ्लो से बैंक के शेयरों में हलचल बढ़ सकती है।

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन

अडानी पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल के अधिग्रहण को अंतिम रूप दे दिया है। इस डील के बाद कंपनी ने अपना FY26 EBITDA आउटलुक बढ़ाकर 22,350-23,350 हजार करोड़ कर दिया है। साथ ही कार्गो वॉल्यूम 545-555 MMT रहने का अनुमान जताया गया है। CAPEX विस्तार के लिहाज से यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

टाटा स्टील

CCI ने टाटा स्टील को टाटा ब्लूस्कोप स्टील Tमें बची हुई 50% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। अब कंपनी इस जॉइंट वेंचर की पूरी मालिक बन जाएगी, जिससे आने वाले समय में क्षमता और रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है।

ऑरोबिंदो फार्मा

ऑरोबिंदो फार्मा ने अपनी चीन स्थित जॉइंट वेंचर में 20% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इस सौदे पर कंपनी करीब $5.12 मिलियन खर्च करेगी, जिससे लॉन्ग टर्म ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement