Virat Kohli: विराट कोहली ने लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए बड़ा कीर्तिमान बना दिया। दिल्ली की ओर से आंध्रा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का अपना पहला मैच खेलने उतरे विराट कोहली ने चौके से अपना खाता खोला और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। विराट कोहली BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 में महज एक रन के टीम स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए। कोहली ने मैदान पर आते ही बाउंड्री जड़ी और इस तरह लिस्ट-ए क्रिकेट में अपने 16000 रन पूरे कर लिए। बता दें, कोहली को लिस्ट-ए क्रिकेट में इस खास मुकाम को हासिल करने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी।
सचिन के क्लब में विराट की धमाकेदार एंट्री
विराट लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन बनाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम यह उपलब्धि दर्ज थी। सचिन ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 21999 रन बनाए थे। अब सचिन के स्पेशल क्लब में विराट कोहली की एंट्री हो गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि किंग कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ 9वें बल्लेबाज बने हैं। यही नहीं, विराट कोहली (330 पारियां) सचिन तेंदुलकर (391 पारियां) को पीछे छोड़कर मेन्स लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- ग्राहम गूच - 22211
- ग्रीम हिक - 22059
- सचिन तेंदुलकर- 21999
- कुमार संगकारा - 19456
- विवियन रिचर्ड्स - 16995
- रिकी पोंटिंग - 16363
- गॉर्डन ग्रीनिज - 16349
- सनथ जयसूर्या - 16128
- विराट कोहली - 16003*
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में जब से विराट कोहली का खेलना साफ हुआ था, तभी से फैंस को अपने चहेते खिलाड़ी के घरेलू क्रिकेट में उतरने का इंतजार हो रहा था। अब कोहली ने दिल्ली की ओर से मैदान पर उतरते ही कमाल कर दिया।
आंध्रा ने दिल्ली को दिया 299 रनों का लक्ष्य
VHT 2025-26 में दिल्ली और आंध्रा के बीच खेले जा रहे मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 298 रनों का स्कोर खड़ा किया। रिकी भुई ने सबसे ज्यादा 122 रनों की पारी खेली। वहीं, दिल्ली के लिए सिमरजीत सिंह ने 5 जबकि प्रिंस यादव ने 3 विकेट झटके।
यह भी पढ़ेंं:
टूटेगा एडम गिलक्रिस्ट का 24 साल पुराना कीर्तिमान? एलेक्स कैरी को सिर्फ इतने रनों की दरकार
इंग्लिश खिलाड़ियों ने नूसा ट्रिप पर जमकर पी शराब? ECB ने शुरू की जांच