Alex Carey: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पहले 3 टेस्ट जीतकर एशेज ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है और अब टीम का लक्ष्य सीरीज में बढ़त को 4-0 करने पर है। एशेज के चौथे टेस्ट का आगाज क्रिसमस के ठीक एक दिन बाद होगा, ऐसे में फैंस बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। फैंस की नजरें इस मुकाबले पर ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी पर भी टिकी होंगी, जो मौजूदा एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। कैरी इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ ट्रैविस हेड हैं। एलेक्स कैरी एशेज 2025-26 में 743 रन बना चुके हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में अगर एलेक्स का बल्ला चलता है, तो वह बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।
एलेक्स कैरी रचेंगे इतिहास?
दरअसल, एलेक्स कैरी के पास एडम गिलक्रिस्ट के 24 साल पुराने कीर्तिमान ध्वस्त करने का शानदार मौका है। कैरी को इसके लिए चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 128 रन की दरकार है। अगर कैरी ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़ते हुए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर-बल्लेबाज बन जाएंगे। एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2001 में टेस्ट क्रिकेट में 870 रन बनाए थे। यानी कैरी को गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 128 रनों की दरकार है, जो मौजूदा फॉर्म को देखते हुए असंभव नहीं लगता।
मौजूदा एशेज सीरीज में एलेक्स कैरी का बल्ला जमकर बोल रहा है। एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर उन्होंने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, बल्कि विकेटकीपर के तौर पर भी अहम योगदान दिया। उनकी लगातार अच्छी पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर मजबूत बढ़त दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैरी पर होंगी निगाहें
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज सीरीज अपने नाम कर चुका है और टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट में कैरी को खुलकर खेलने का मौका मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मेलबर्न टेस्ट में एलेक्स कैरी इतिहास रच पाते हैं या फिर एडम गिलक्रिस्ट का यह रिकॉर्ड अभी और समय तक कायम रहता है। सभी की निगाहें एमसीजी में कैरी के बल्ले पर टिकी होंगी।