Merry Christmas 2025 Live: क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को हर साल धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल भी इस त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। इस खास दिन को हर कोई अपने अंदाज में मनाता है। कोई चर्च जाकर प्रार्थना करता है तो कई अपने दोस्तों और परिवार के साथ गिफ्ट्स और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद उठाता है। वहीं इस खास दिन का मजा और भी दोगुना हो जाता है जब आप अपनों को अपने दिल की बात एक मजेदार और प्यारे संदेश के जरिए कहते हैं। क्रिसमस पर ग्रीटिंग कार्ड देने का भी चलन है। लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में ज्यादातर लोग व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शुभकामानएं भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से चुन चुन कर विशेज भेज सकते हैं।
Merry Christmas 2025 Wishes, Messages, Quotes
1) देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफा और खुशियां दे जाएगा।
Merry Christmas 2025
2) आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं
Merry Christmas 2025
3) इस क्रिसमस जीवन खुशियों भरा हो
बिल्कुल क्रिसमस ट्री की तरह हो
भविष्य आपका हमेशा रहे खुशहाल
तारों की तरह चमकता आपका रास्ता हो
Merry Christmas 2025
4) क्रिसमस आए बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं चाहने वाला
Merry Christmas 2025
5) बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा कुछ देकर जाएगा
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहनाइ
इसी से सादगी का पाठ आएगा
Merry Christmas 2025