बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से एक बार फिर से भीषण हिंसा का दौर शुरू हो चुका है। देश में कई मुख्य जगहों पर हमले और आगजनी हो रही है और हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच हिंसा से जूझ रहे बांग्लादेश की राजनीति में कल गुरुवार का दिन काफी अहम होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान गुरुवार 25 दिसंबर को वापस बांग्लादेश लौट रहे हैं। वह 17 साल बाद अपने देश लौटेंगे।
देश से बाहर क्यों थे तारिक?
तारिक रहमान की वापसी बांग्लादेश में 17 साल के बाद हो रही है। साल 2007 में तारिक को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जेल से बाहर आते ही तारिक इलाज कराने के लंदन चले गए थे और वहीं रहने लगे। साल 2016 में जब खालिदा जिया को सजा सुनाई गई थी, तब लंदन में रहते हुए ही तारिक रहमान को बीएनपी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया था। तारिक रहमान की वापसी को देखते हुए ढाका में लोगों की फिर से भारी भीड़ जुट सकती है।
स्वागत की तैयारियां जारी
17 वर्षों तक लंदन में निर्वासन में रहने के बाद तारिक रहमान की कल बांग्लादेश वापसी पर उनके स्वागत के लिए ढाका के पूर्बांचल में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि तारिक रहमान बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं, और पूर्व प्रधान मंत्री बेगम खालिदा जिया और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बेटे हैं। ऐसे में देशभर से बीएनपी नेता और कार्यकर्ता पहले से ही स्वागत स्थल पर पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के चटगांव में कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घरों में लगाई आग, सामने आया वीडियो
घुटनों पर आया बांग्लादेश! यूनुस के वित्त सलाहकार बोले 'भारत के साथ नहीं चाहते खराब रिश्ते'