Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Bank Holiday: इन राज्यों में आज से लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, पूरी तरह ठप होगा कामकाज

Bank Holiday: इन राज्यों में आज से लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, पूरी तरह ठप होगा कामकाज

Bank Holiday: अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। क्रिसमस और वीकेंड की छुट्टियों के चलते देश के तीन राज्यों में बैंकिंग सेवाएं लगभग एक हफ्ते तक पूरी तरह प्रभावित रहने वाली हैं।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Dec 24, 2025 07:31 am IST, Updated : Dec 24, 2025 07:31 am IST
3 राज्यों में 5 दिन बंद...- India TV Paisa
Photo:CANVA 3 राज्यों में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank holiday alert: अगर आप बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। क्रिसमस की वजह से देश के तीन पूर्वोत्तर राज्यों में बैंकिंग सेवाएं लगभग एक हफ्ते तक ठप रहने वाली हैं। लगातार छुट्टियों के कारण आम ग्राहकों से लेकर कारोबारियों तक को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में समय रहते तैयारी करना जरूरी हो जाता है।

नागालैंड, मिजोरम और मेघालय में आज से लगातार 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इन राज्यों में 24 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक बैंक शाखाओं के शटर डाउन रहेंगे। छुट्टियों का यह सिलसिला क्रिसमस ईव, क्रिसमस डे, क्रिसमस सेलिब्रेशन, सेकेंड सैटरडे और संडे के कारण बना है।

छुट्टियों की पूरी लिस्ट पर नजर डालें तो

  • 24 दिसंबर: क्रिसमस ईव
  • 25 दिसंबर: क्रिसमस
  • 26 दिसंबर: क्रिसमस सेलिब्रेशन
  • 27 दिसंबर: दूसरा शनिवार
  • 28 दिसंबर: रविवार

इन पांचों दिनों में किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक की शाखा नहीं खुलेगी। यानी कैश डिपॉजिट, कैश विड्रॉल, चेक क्लियरेंस, पासबुक अपडेट, डिमांड ड्राफ्ट और काउंटर से जुड़ी सभी सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। खासतौर पर व्यापारियों, बुजुर्गों और उन लोगों को परेशानी हो सकती है, जो अब भी ऑफलाइन बैंकिंग सेवाओं पर निर्भर हैं।

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं

हालांकि राहत की बात यह है कि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। छुट्टियों के दौरान भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी। यानी आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट, फंड ट्रांसफर और एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि एटीएम में कैश रीफिल न होने की स्थिति में कुछ जगहों पर दिक्कत आ सकती है।

25 दिसंबर को पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक

क्रिसमस का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, जिसके चलते 25 दिसंबर को भारत के सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन बैंकिंग से जुड़े काउंटर सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी, इसलिए ग्राहकों को अपने जरूरी बैंकिंग काम पहले ही निपटा लेने की सलाह दी जाती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement