टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री अभी तक 2.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बढ़ती दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स 5 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। TMPV ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2029-30 तक 5 नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करेगी, जिनमें प्रीमियम प्रोडक्ट सीरीज अविन्या भी शामिल है। कंपनी देश में लगातार बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी 45-50 प्रतिशत की प्रमुख बाजार हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है। इसी को ध्यान में रखकर वो नए मॉडल ला रही है।
18,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी कंपनी
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने कहा कि वो वित्त वर्ष 2029-30 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में 16,000-18,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। इसमें प्रोडक्ट के साथ देश भर में 10 लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट लगाना शामिल है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाया जा रहा है, हमारी प्रतिबद्धता स्पष्ट है। हमें इलेक्ट्रिक व्हीकल को सभी सेगमेंट में सुलभ बनाकर, परिवेश को मजबूत करके और टेक्नोलॉजी तथा स्थानीयकरण में निवेश करके इसे मुख्यधारा में लाना है। इसी तरह हम भारत के बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।’’
भारत में बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में 66% कार टाटा की
टीएमपीवी की भारत में बिकने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारों में लगभग दो-तिहाई (66 प्रतिशत) हिस्सेदारी है। कंपनी के पास प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के लिए देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो है, जिसमें टियागो ईवी, पंच ईवी, नेक्सॉन ईवी, कर्व ईवी और हैरियर ईवी शामिल हैं। पैसेंजर कार के अलावा, टाटा के पोर्टफोलियो में तमाम इलेक्ट्रिक कमर्शियल गाड़ियां भी उपलब्ध हैं। शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘हम सभी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध कराएंगे ताकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मुख्यधारा में ज्यादा से ज्यादा अपनाया जा सके।’’ उन्होंने बताया कि कंपनी अगले साल सिएरा ईवी और नई पंच ईवी लॉन्च करेगी।
कब लॉन्च होगी अविन्या
TMPV के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘2026 के अंत तक, हम बहुप्रतीक्षित प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज- अविन्या लॉन्च करेंगे। वित्त वर्ष 2029-30 तक, हम सिएरा और अविन्या समेत पांच नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करेंगे। इसके साथ ही मौजूदा मॉडल में भी कई और सुधार करेंगे।’’



































