Post Office Savings Scheme: देश के तमाम बैंकों ने एफडी स्कीम पर दी जाने वाली ब्याज दरों में एक बार फिर कटौती कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में की गई हालिया कटौती के बाद बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें घटा दी हैं। रिजर्व बैंक इस साल रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती कर चुका है, जिसकी वजह से इस साल एफडी की ब्याज दरें भी काफी कम हो गई हैं। हालांकि, पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम पर पहले की तरह ही बंपर ब्याज मिल रहा है। आज हम यहां आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 2 लाख रुपये जमा करने पर आपको मैच्यॉरिटी पर 89,990 रुपये का फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलेगा।
वित्त मंत्रालय तय करता है पोस्ट ऑफिस स्कीम की ब्याज दरें
पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरें आरबीआई के रेपो रेट पर निर्भर नहीं होता है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स की ब्याज दरें वित्त मंत्रालय तय करता है, जो हर 3 महीने पर जरूरत पड़ने पर संशोधित की जाती हैं। पोस्ट ऑफिस के सभी कामकाज को खुद भारत सरकार कंट्रोल करती है। ऐसे में, पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम न सिर्फ पूरी तरह से सुरक्षित होती है, बल्कि इस पर आपको सरकारी गारंटी के साथ फिक्स ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को टीडी (टाइम डिपोजिट) स्कीम पर 6.9 प्रतिशत से लेकर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है।
टीडी खातों पर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है पोस्ट ऑफिस
पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए टीडी खाता खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में 1 साल की टीडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की टीडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की टीडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की टीडी पर 7.5 प्रतिशत का बंपर ब्याज मिल रहा है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम, बिल्कुल बैंक की एफडी स्कीम की तरह ही होती है। आप इसे पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम भी कह सकते हैं क्योंकि ये बिल्कुल एफडी की तरह की काम करती है, जहां आपको एक तय समय के बाद फिक्स ब्याज के साथ सारा पैसा वापस मिल जाता है।
2 लाख रुपये जमा करने पर मिलेंगे 89,990 रुपये
अगर आप पोस्ट ऑफिस में 5 साल की टीडी स्कीम में 2,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,89,990 रुपये मिलेंगे, जिसमें 89,990 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। बताते चलें कि इस समय देश का कोई भी बैंक 5 साल की एफडी स्कीम पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज नहीं दे रहा है। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम में सभी आयु वर्ग के ग्राहकों को एक समान ब्याज मिलता है, जबकि बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को कुछ चुनिंदा अवधि वाली एफडी स्कीम पर 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलता है।



































