ICC T20 Rankings: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने से टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद फरवरी में वर्ल्ड कप भी है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बड़ा झटका लगा है। आईसीसी की रैंकिंग में सूर्या लंबे समय बाद टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि तिलक वर्मा ने एक और छलांग मारी है।
अभिषेक शर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज
आईसीसी की ओर से एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है। उनकी रेटिंग इस वक्त 908 की चल रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट हैं। उनकी रेटिंग 849 की चल रही है। यानी अब ये तय हो गया है कि साल खत्म होने तक भारत के अभिषेक शर्मा ही पहले नंबर पर काबिज रहेंगे।
तिलक वर्मा को इस बार मिला एक स्थान का फायदा
इस बीच भारत के तिलक वर्मा ने छलांग मारी है। अब तिलक वर्मा एक स्थान की उछाल के साथ नंबर तीन पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर 805 की हो गई है। इस बीच तिलक वर्मा के आगे जाने से कुछ बल्लेबाजों को नुकसान उठाना पड़ा है। श्रीलंका के पथुम निसंका एक स्थान के नुकसान के साथ अब नंबर 4 पर चले गए हैं, उनकी रेटिंग 779 की है। इंग्लैंड के जॉस बटलर 770 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं।
सूर्यकुमार यादव सीधे 13वें स्थान पर फिसले
इस बीच साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक डेवाल्ड ब्रेविस पांच स्थानों की छलांग के साथ सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब 680 की हो गई है। डेवाल्ड पहली बार टॉप 10 में अपनी जगह बनान में कामयाब हुए हैं। बात अगर सूर्यकुमार यादव की करें तो वे लंबे समय बाद टॉप 10 से बाहर हुए हैं। वे अब सीधे तीन स्थानों के नुकसान के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ये भारतीय टीम और खुद सूर्यकुमार यादव के लिए अच्छा नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड सीरीज में सूर्यकुमार यादव को फार्म में वापस आना होगा। देखना होगा कि वे इन पांच मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़ें
बिहार क्रिकेट टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इससे पहले वनडे में कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
बिहार के कप्तान ने ताबड़तोड़ रन बनाकर रचा नया इतिहास, वैभव सूर्यवंशी भी ताकते रह गए