एक्टर अनुज सचदेवा पर हाल ही में मुंबई में सार्वजनिक रूप से हमला हुआ था। उन्होंने अपनी सेहत को लेकर नया अपडेट साझा किया है। बुधवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर हमले में लगी चोटों की तस्वीरें पोस्ट कीं। अनुज ने आरोप लगाया कि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और बताया कि घटना के बाद से वह मानसिक आघात से गुजर रहे हैं। तस्वीरों के साथ साझा किया गया उनका लंबा पोस्ट वायरल हो गया है और लोग इस पर अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं।
अनुज ने लिखा ये पोस्ट
अनुज ने मुंबई को असुरक्षित शहर बताते हुए लिखा, 'हमले की रात मुझे जो चोटें आईं, उसके बाद हर रात यह सोचकर मानसिक सदमा लगता है कि आज मुंबई कितनी असुरक्षित हो गई है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और अपराधी खुलेआम घूम रहा है। कानून व्यवस्था के काम करने के तरीके से मैं बेहद निराश हूं। यह हमारे सिस्टम की बड़ी विफलता है।' उनके घाव देखकर फैंस परेशान हैं और अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'तुम बहुत बहादुर हो! और तुम बहादुरी के निशानों को बहुत इज्जत के साथ संभाल रहे हो। जिसने तुम्हें ये चोटें पहुंचाई हैं, उसे देर-सवेर अपने कर्मों का फल जरूर मिलेगा। उम्मीद है तुम इस दर्दनाक अनुभव से जल्द ही ठीक हो जाओगे!'
यहां देखें पोस्ट
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इसके अलावा भी कई और रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने सवाल किया, 'क्या आपने ये घटना पुलिस में दर्ज कराई है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह बिल्कुल भी मंज़ूर नहीं है। सभी सबूत होने के बावजूद कोई इंसाफ नहीं। यह पागलपन है।' वहीं एक शख्स लिखते हैं, 'सच में बहुत दुख की बात है.. इंसान पागल हो गए हैं।' इससे पहले अनुज सचदेवा ने सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी शेयर किया था। उन्होंने दावा किया था कि यह विवाद उनकी हाउसिंग सोसाइटी में गलत पार्किंग का मुद्दा उठाने के बाद शुरू हुआ। उनके अनुसार, आरोपी ने उन्हें और उनके कुत्ते को लोहे की रॉड से मारने की कोशिश की।
अनुज का दावा
अनुज ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वह यह सबूत इसलिए साझा कर रहे हैं ताकि भविष्य में उन्हें या उनकी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि यह घटना गोरेगांव वेस्ट स्थित हार्मनी मॉल रेजिडेंसी की सोसाइटी पार्किंग में हुई, जहां गलत तरीके से पार्क की गई कार को लेकर विवाद हुआ था।
अनुज का करियक
अगर अनुज के करियर की बात करें तो वह टेलीविजन, फिल्मों और वेब सीरीज में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत MTV Roadies (2003) से की थी और बाद में 'सब की लाडली बेबो', 'छनछन', 'इतनी सी खुशी' और 'स्वरागिनी: जोड़ें रिश्तों के सुर' जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में नजर आए। वो उर्जवशी ढोलकिया के साथ 'नच बलिये' का भी हिस्सा बने थे।
ये भी पढ़ें: विद्युत जामवाल ने आंखों पर डाली खौलती हुई वैक्स, खतरनाक स्टंट देख हैरत में फैंस, वीडियो देख देने लगे ऐसा रिएक्शन