Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्यों हर साल 26 दिसंबर के दिन शुरू होता है Boxing Day Test? आखिर क्या है इसके पीछे की कहानी, जानें पूरी डिटेल्स

क्यों हर साल 26 दिसंबर के दिन शुरू होता है Boxing Day Test? आखिर क्या है इसके पीछे की कहानी, जानें पूरी डिटेल्स

क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टेस्ट मैच मुकाबले को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तौर पर पहचाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया में ये मुकाबला पिछले कई सालों से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 25, 2025 05:12 pm IST, Updated : Dec 25, 2025 05:12 pm IST
Australia Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ग्राउंड

ऑस्ट्रेलिया में हर साल 26 दिसंबर को खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले को बॉक्सिंग-डे के तौर पर पहचाना जाता है। क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को शुरू होने वाला ये टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की परंपरा का एक अहम हिस्सा है, जिसके पीछे का इतिहास काफी खास है। क्रिसमस के दौरान ऑस्ट्रेलिया में लोग लंबी छुट्टी पर होते हैं, जिसमें ईसाई समाज परंपराओं के अनुसार सभी एक-दूसरे कुछ ना कुछ गिफ्ट देते हैं, जिसे अगले दिन यानी 26 दिसंबर को खोला जाता है, जिसके चलते इसे बॉक्सिंग-डे के तौर पर भी पहचाना जाता है।

क्रिकेट में साल 1892 में हुई थी बॉक्सिंग-डे शब्द की एंट्री

साल 1892 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में जब घरेलू सीजन खेला जा रहा था तो उस दौरान क्रिसमस के अगले दिन भी मुकाबले खेले गए थे और तभी बॉक्सिंग-डे शब्द की एंट्री क्रिकेट में हुई थी। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में यदि बात की जाए तो पहला बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच साल 1950 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था। वहीं साल 1974-75 में खेली गई एशेज सीरीज से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में खेलने की परंपरा को शुरू कर दिया जिसमें 26 दिसंबर को मुकाबले के पहले दिन का खेल खेला जाता है, और उसमें ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इसी के बाद से बॉक्सिंग-डे टेस्ट हर बार मेलबर्न के इस ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाता है, जिसके पीछे की बड़ी वजह यहां पर दर्शकों के बैठने की क्षमता भी जिसमें लगभग एक लाख के करीब लोग स्टेडियम में मैच का आनंद ले सकते हैं।

अभी तक शानदार रहा है ऑस्ट्रेलिया का बॉक्सिंग-डे टेस्ट में रिकॉर्ड

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिलता है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक यहां पर 117 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 68 मैचों में जीत हासिल कर चुके हैं, जबकि 32 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा साल 2000 से ऑस्ट्रेलिया का एमसीजी में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 25 मैचों में खेलते हुए 19 में जीत हासिल की है, जिसमें सिर्फ 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसमें से 2 मुकाबलों में उन्हें भारत के खिलाफ हार मिली थी।

ये भी पढ़ें

बॉक्सिंग डे टेस्ट की प्लेइंग 11 के ऐलान से पहले आई बड़ी खबर, चुने गए ये 12 खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ 29 रन जड़ते ही करेंगे कमाल, सिर्फ डॉन ब्रैडमैन रह जाएंगे आगे

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement