अगर यह खबर सच साबित होती है तो जाहिर तौर पर सिनेमा की दुनिया में एक महा कोलैब होने वाला है! 'जेलर 2' वाकई भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्मों में से एक बन सकती है। साउथ के सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को एक ही फिल्म में देखने का सपना फैंस लंबे समय से देख रहे हैं। पिछले कुछ समय से 'जेलर 2' में शाहरुख खान के कैमियो को लेकर अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब इन अफवाहों को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल और तेज हो गई है। इस चर्चा की वजह बने हैं दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती। उन्होंने आखिर ऐसा क्या कहा है, चलिए आपको बताते हैं।
मिथुन ने कंफर्म किए एक्टर्स के नाम
हाल ही में SITI सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने 'जेलर 2' को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया। बातचीत के दौरान जब उन्होंने फिल्म के कलाकारों के नाम गिनाए तो उन्होंने कहा, 'मोहनलाल, शाहरुख खान, रम्या कृष्णन, शिवराजकुमार।' बस यहीं से फैंस को ऐसा लगा कि शायद यह कोई इशारा नहीं, बल्कि सीधा कन्फर्मेशन है। इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर #Jailer2 और #SRKxRajinikanth जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं।
15 साल बाद साथ दिखेंगे रजनीकांत और शाहरुख खान
अगर शाहरुख खान वाकई 'जेलर 2' का हिस्सा बनते हैं तो यह दोनों सुपरस्टार्स का करीब 15 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करना होगा। इससे पहले शाहरुख और रजनीकांत को आखिरी बार 2011 की साइंस-फिक्शन फिल्म 'रा.वन' में देखा गया था। उस फिल्म में रजनीकांत ने स्पेशल अपीयरेंस दी थी और अपनी सुपरहिट फिल्म 'एंथिरन' के आइकॉनिक किरदार चिट्टी रोबोट को दोहराया था। उस कैमियो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और आज भी वह सीन याद किया जाता है। इसके बाद से दोनों दिग्गज किसी भी प्रोजेक्ट में साथ नजर नहीं आए।
कैसा रहा जेलर का ट्रैक रिकॉर्ड?
'जेलर 2', 2023 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' का सीक्वल होने वाला, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। रजनीकांत के दमदार अंदाज, अनिरुद्ध के म्यूजिक और पैन-इंडिया स्टारकास्ट की वजह से फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी। अब इसके दूसरे भाग से उम्मीदें और भी ज्यादा हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से शाहरुख खान के कैमियो को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती के बयान ने फैंस की उम्मीदों को नई उड़ान दे दी है। अगर यह कोलैबोरेशन सच होता है तो 'जेलर 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का एक ऐतिहासिक मोमेंट बन सकती है।
ये भी पढ़ें: 2025 में बदली इस एक्टर की तकदीर, बना दो सबसे कमाऊ 800 करोड़ी फिल्में देने वाला इकलौता एक्टर