हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स को डेली डाइट प्लान का हिस्सा बनाने की सलाह देते हैं। बादाम में मौजूद तमाम पोषक तत्व आपकी ओवरऑल हेल्थ पर ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकते हैं। अगर आप इस ड्राई फ्रूट को गलत मात्रा में या फिर गलत तरीके से कंज्यूम करेंगे, तो आपकी सेहत पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर भी पड़ सकता है। आज हम आपको पोषक तत्वों से भरपूर बादाम खाने के सही तरीके के बारे में बताएंगे।
कितनी देर भिगोए रखें- बादाम को 8 से 12 घंटे तक पानी में भिगोए रखने की सलाह दी जाती है। बादाम को पानी में भिगोने से इसे डाइजेस्ट करना आसान हो जाता है। ऐसा करने से बादाम में मौजूद तमाम पौषक तत्वों का अवशोषण भी बढ़ता है। बादाम को 8 से 12 घंटे तक पानी में भिगोने से ये नरम हो जाते हैं और इनके छिलके को उतारने में भी आसानी होती है।
सेवन करने का सही तरीका- रात में सोने से पहले एक कटोरी में पानी निकालकर बादाम को भिगो दीजिए। अगली सुबह इनका छिलका उतारकर खाली पेट कंज्यूम कर लीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक दिन में 5 से 6 बादाम का सेवन किया जा सकता है। ध्यान रहे आपको लिमिट में रहकर ही इस ड्राई फ्रूट का सेवन करना चाहिए वरना जरूरत से ज्यादा मात्रा आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है।
बादाम खाने के फायदे- बादाम खाने से आपकी ब्रेन हेल्थ सुधर सकती है। याददाश्त और फोकस बढ़ाने के लिए भी इस ड्राई फ्रूट का सेवन करने की सलाह दी जाती है। दिल की सेहत के लिए भी ये ड्राई फ्रूट फायदेमंद साबित हो सकता है। डायबिटीज पेशेंट्स को भी बादाम खाने की सलाह दी जाती है। बादाम गट हेल्थ को सुधारने में असरदार साबित हो सकता है। हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए भी इस ड्राई फ्रूट को खा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।