Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Poll: पाताल लोक 2, द फैमिली मैन 2 या... 2025 की No.1 वेब सीरीज कौन-सी है, जिसने बिना रुके देखने पर आपको किया मजबूर?

Poll: पाताल लोक 2, द फैमिली मैन 2 या... 2025 की No.1 वेब सीरीज कौन-सी है, जिसने बिना रुके देखने पर आपको किया मजबूर?

2025 में कई वेब सीरीज रिलीज हुईं, जिसमें थ्रिल, सस्पेंस, ड्रामा और कॉमेडी का बेजोड़ मिश्रण देखने को मिला। पाताल लोक 2, द फैमिली मैन 3, क्रिमिनल जस्टिस 4, दिल्ली क्राइम 3, जैसी सीरीज बिंज वॉच की गईं, लेकिन दर्शकों की फेवरेट कौन सी रही, पोल के जरिए दें राय।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 26, 2025 06:10 pm IST, Updated : Dec 26, 2025 06:10 pm IST
best web series- India TV Hindi
Image Source : DESIGN IMAGE USING STILLS FROM TRAILERS कौन सी वेब सीरीज है आपकी पसंदीदा।

2025 वेब सीरीज के लिहाज से जबरदस्त साल साबित हो रहा है। इस साल थ्रिल, सस्पेंस, ड्रामा और देसी कॉमेडी से भरपूर कई सीरीज ने दर्शकों को बिना रुके देखने पर मजबूर कर दिया। 'पाताल लोक 2' और 'द फैमिली मैन 2' ने जहां दमदार कहानी और ट्विस्ट से धड़कनें बढ़ाईं, वहीं 'पंचायत', 'दिल्ली क्राइम' और 'क्रिमिनल जस्टिस 3' जैसी सीरीज ने अलग-अलग अंदाज में दिल जीते। इन सीरीज ने अपनी तगड़े फैन बेस के बल पर अच्छी IMDb रेटिंग तो हासिल की ही, बल्कि कई दिनों तक ट्रेंडिंग बनी रहीं। अब बारी आपकी है, बताइए 2025 की No.1 बिंज-वॉच वेब सीरीज कौन-सी रही? Poll में अपनी राय जरूर दें।

1. पाताल लोक 2

कहां देखें: प्राइम वीडियो

स्टारकास्ट: जयदीप अहलावत, गुल पनाग, इशवाक सिंह, तिलोतमा शोम, नागेश कुकनूर, जानू बरुआ

स्टोरीलाइन: पहले सीजन के टकराव और रहस्यों के बाद, इस सीजन में अपराध, राजनीतिक साजिश और समाज के गहरे स्तर की जांच को दिखाया गया है। हाथी राम चौधरी का ये नया मिशन नॉर्थ ईस्ट पृष्ठभूमि पर है और चुनौती दर्शकों को लगातार बांधे रखती है।

2. द फैमिली मैन 2

कहां देखें: प्राइम वीडियो

स्टारकास्ट: मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, गुल पनाग, जयदीप अहलाव, निम्रत कौर

स्टोरीलाइन: एक आम आदमी और गुप्त एजेंट श्रीकांत तिवारी की कहानी, जो देश की सुरक्षा के लिए अपने निजी जीवन की कुर्बानी देता है। सीक्वल में अधिक इंटेंस एक्शन और ग्लोबल साजिश दिखाई गई है। जयदीप अहलावत और निम्रत कौर मुख्य विलेन है। इस कहानी को भी नॉर्थ ईस्ट में सेट किया है। ट्राइब्स के राष्ट्रीय मसलों के बीत पाकिस्तानी और विदेशी हस्तक्षेप को दिखाया गया है।

3. क्रिमिनल जस्टिस 4

कहां देखें: डिजनी प्लस हॉटस्टार

स्टारकास्ट: पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, बरखा सिंह, आशा नेगी

स्टोरीलाइन: कोर्ट रूम ड्रामा और क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन के नए मामलों पर आधारित है। माधव मिश्रा इस बार भी कहानी को लीड कर रहे हैं, जो डॉ. राज नागपाल का केस लड़ते हैं, जिन पर अपनी ही प्रेमिका की हत्या का आरोप लगा है। मामला अंत तक सस्पेंस से भरा रहता है और आखिरी एपिसोड तक सीरीज बांधे रखने में सफल है।

4. दिल्ली क्राइम 3

कहां देखें: नेटफ्लिक्स

स्टारकास्ट: शेफाली शाह, हुमा कुरेशी, रसिका दुग्गल

स्टोरीलाइन: वास्तविक घटनाओं से प्रेरित, दिल्ली पुलिस की जटिल और संवेदनशील केस स्टडीज पर आधारित है। अपराध के प्रति गंभीर दृष्टिकोण और इंसानों की भावनाओं को बारीकी से दिखाती है। इस बार कहानी में ह्यूमन ट्रैफिकिंग को केंद्र में रखा गया है।

5. पंचायत सीजन 4

कहां देखें: प्राइम वीडियो

स्टारकास्ट: जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, सांविका, सुनीता रजवार, चंदम रॉय, दुर्गेश कुमार

स्टोरीलाइन: फुलेरा के पंचायत चुनाव को इस बार केंद्र में रखा गया है। सुनीता और नीना गुप्ता आमने सामने दिखाई गई हैं। कहानी कई ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ती हैं।

6. स्पेशल ऑप्स 2

कहां देखें: जियो हॉटस्टार

स्टारकास्ट: केके मेनन, करण टैकर, प्रकाश राज, ताहिर राज भसीन, विनय पाठक, परमीत सेठी

स्टोरीलाइन: यह सीरीज भारत के स्पेशल ऑप्स विभाग और RAW एजेंट्स के इंटेंस मिशन्स पर आधारित है। इसमें ग्लोबल साजिशें, आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे दिखाए गए हैं। पहले सीजन से जुड़े किरदारों और नए मिशन्स के जरिए यह सीरीज एक थ्रिलर अनुभव देती है।

ये भी पढ़ें: Best Actor 2025 Poll: रणवीर सिंह-विक्की कौशल को हराकर एकतरफा हुई इस स्टार की जीत, 77% वोट के साथ बना हीरो नंबर 1

2025 की सबसे दमदार फिल्म, पिद्दी बजट में 227000% मुनाफा, धुरंधर न प्रॉफिट, न IMDb रेटिंग में तोड़ पाएंगी रिकॉर्ड

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement