नॉस्टेल्जिया के एक बड़े सिनेमाई ट्रेंड के रूप में उभरने के साथ साल 2025 में कई आइकॉनिक हिंदी फिल्मों ने री-रिलीज के जरिए सिनेमाघरों में वापसी की। यश चोपड़ा की कालजयी रोमांटिक फिल्म 'दिल तो पागल' है से लेकर इम्तियाज अली की म्यूजिकल ड्रामा 'रॉकस्टार' और संजय लीला भंसाली की 'देवदास' व 'पद्मावत' तक, इन फिल्मों ने दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर सिनेमा का जादू महसूस करने का मौका दिया। आइए नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो 2025 में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुईं।
देवदास
संजय लीला भंसाली, जिनकी तुलना अक्सर गुरु दत्त और राज कपूर जैसे दिग्गज फिल्मकारों से की जाती है, भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच तक ले जाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी भव्य रोमांटिक ड्रामा देवदास 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई। शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित अभिनीत इस फिल्म की शान, भावपूर्ण संगीत और त्रासद प्रेम कहानी ने एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया।
दिल तो पागल है
यश चोपड़ा की आइकॉनिक रोमांटिक म्यूजिकल दिल तो पागल है 28 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर लौटी। शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म में प्रेम, तकदीर और नृत्य का उत्सव दर्शकों के दिलों में गहरी नॉस्टेल्जिक भावना जगा गया।
कहो ना… प्यार है
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित कहो ना… प्यार है 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई। ऋतिक रोशन के डबल रोल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाओं वाली इस ब्लॉकबस्टर डेब्यू फिल्म ने एक बार फिर अपने शुरुआती दौर के क्रेज की याद दिला दी।
नमस्ते लंदन
विपुल अमृतलाल शाह की रोमांटिक ड्रामा नमस्ते लंदन 7 मार्च 2025 को फिर से सिनेमाघरों में पहुंची। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत इस फ़िल्म में प्रेम, पहचान और सांस्कृतिक जड़ों जैसे विषयों ने बड़े पर्दे पर दोबारा दर्शकों से गहरा जुड़ाव बनाया।
जब वी मेट
इम्तियाज अली की लोकप्रिय रोमांटिक कॉमेडी जब वी मेट फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई। शाहिद कपूर और करीना कपूर खान अभिनीत इस फिल्म के यादगार किरदार, चर्चित संवाद और दिल छू लेने वाला रोमांस इसे साल की सबसे सराही गई नॉस्टेल्जिक री-रिलीज में से एक बना गए।
रॉकस्टार
इम्तियाज अली की ही एक और फिल्म रॉकस्टार 4 अप्रैल 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में लौटी। रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी अभिनीत इस म्यूजिकल प्रेम कहानी के लिए, खासकर ए. आर. रहमान के मशहूर संगीत के कारण, दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघरों का रुख करते दिखे।
ये जवानी है दीवानी
अयान मुखर्जी की यूथ-सेंट्रिक रोमांटिक ड्रामा ये जवानी है दीवानी 3 जनवरी 2025 को दोबारा रिलीज हुई। रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन अभिनीत इस फ़िल्म में दोस्ती, महत्वाकांक्षा और प्रेम के विषय आज भी दर्शकों से गहराई से जुड़ते नजर आए।
सनम तेरी कसम
राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित रोमांटिक ट्रैजेडी सनम तेरी कसम 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में लौटी। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन अभिनीत यह फिल्म मजबूत फैन सपोर्ट के चलते सबसे सफल री-रिलीज में से एक बनकर उभरी।
पद्मावत
संजय लीला भंसाली की भव्य ऐतिहासिक फिल्म पद्मावत 6 फरवरी 2025 को दोबारा रिलीज़ हुई। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत इस फिल्म ने अपने शानदार विज़ुअल्स और विशाल सिनेमाई पैमाने को एक बार फिर बड़े पर्दे पर बखूबी प्रदर्शित किया।
उमराव जान
मुजफ्फर अली की कालजयी क्लासिक उमराव जान 27 जून 2025 को रिस्टोर्ड 4K संस्करण में सिनेमाघरों में लौटी। रेखा, फारूक शेख, नसीरुद्दीन शाह और राज बब्बर अभिनीत इस री-रिलीज ने दर्शकों को इसकी शायरी, संगीत और नजाकत को नए सिरे से महसूस करने का अवसर दिया।
शोले
रमेश सिप्पी की दिग्गज फिल्म शोले 12 दिसंबर 2025 को 4K रिस्टोर्ड फाइनल कट के साथ दोबारा रिलीज हुई। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान अभिनीत इस री-रिलीज ने दर्शकों को इस आइकॉनिक क्लासिक का अंतिम और बेहतरीन बिग-स्क्रीन अनुभव प्रदान किया।
ये भी पढ़ें: 2025 की सबसे दमदार फिल्म, पिद्दी बजट में 227000% मुनाफा, धुरंधर न प्रॉफिट, न IMDb रेटिंग में तोड़ पाएंगी रिकॉर्ड
गजब चला रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना का स्वैग, 1000 करोड़ क्लब में 'धुरंधर' की स्वैग से एंट्री