'अनुपमा', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हर सीरियल की कहानी और कास्ट का काम उसे हिट बनाता है। दर्शक ही तय करते हैं कि हर हफ्ते कौन टीआरपी में राज करेगा। वहीं, कुछ हफ्तों से 'अनुपमा' छाया हुआ है, लेकिन इस बार 50वें हफ्ते का टीआरपी चार्ट हैरान करने वाला था, जिसमें टेलीविजन रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। स्टार प्लस के 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने अपनी 6 साल के बाद की कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया है और नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है। पिछले हफ्ते बिग बॉस 19 चार्ट में सबसे ऊपर था। उसके बाद दूसरे नंबर पर 'अनुपमा' था। इस हफ्ते स्मृति ईरानी स्टारर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने 'अनुपमा' को पीछे छोड़कर टॉप पोजिशन हासिल कर ली है।
स्मृति ईरानी के सीरियल ने मारी बाजी
'अनुपमा' में जहां इन दिनों जबरदस्त इमोशनल नाटक देखने को मिल रहा है तो वहीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में 6 साल के लीप के बाद एक नई कहानी शुरू हुई है। मिहिर, तुलसी और नोइना की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसी वजह से इस सीरियल को इतना पसंद किया जा रहा है। वहीं, लीप के कारण भी इसे खूब फायदा मिल रहा है क्योंकि दर्शक जनाना चाहते हैं कि आगे की कहानी में नए किरदार तुलसी की जिंदगी में क्या बदलाव लाते हैं। वहीं, दर्शक अनुपमा की जिंदगी की उथल-पुथल देख थक गए हैं, जो उन्हें अब बोरिंग लग रही है।
टॉप 5 में इन सीरियल का रहा बोलबाला
'अनुपमा' ने एक बार फिर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि 'तुम से तुम तक' ने नंबर 5 से नंबर 3 पर शानदार छलांग लगाई। 'वसुधा' चौथे स्थान पर रही, उसके बाद 'गंगा मां की बेटियां' थीं, जिसने हफ्ते 50 के लिए टॉप 5 पूरा किया। इन शोज की टीआरपी रेटिंग में काफी बढ़ोतरी देखी गई।
इन शोज का टीआरपी में रहा बुरा हाल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस हफ्ते सातवें से छठे स्थान पर आ गया और 'उड़ने की आशा' सातवें नंबर पर रहा। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रेटिंग में काफी गिरावट आई और यह आठवें स्थान पर खिसक गया, जबकि 'लाफ्टर शेफ्स 3' नौवें नंबर पर आ गया। टॉप 10 लिस्ट में दसवें स्थान पर 'आरती अंजलि अवस्थी' रहीं।
नागिन 7 की एंट्री से होगा धमाका
अगले हफ्ते टीआरपी चार्ट में और बदलाव होने की उम्मीद है क्योंकि 'नागिन 7', 27 दिसंबर को कलर्स टीवी पर प्रीमियर होने वाला है और इस शो ने पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है। अब देखना ये है कि प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा सिंह और नामिक पॉल स्टारर 'नागिन 7' रैंकिंग में बदलाव ला पाता है या नहीं। क्या व्यूअरशिप हासिल करने में कामयाब हो पाते हैं।
ये भी पढे़ं-
'लाफ्टर शेफ्स 3' में इस पुराने कंटेंटेस्ट की होगी एंट्री, देख कृष्णा अभिषेक के उड़ेंगे होश
रोहित पुरोहित-शीना बजाज ने बेटे संग मनाया पहला क्रिसमस, दिखाया अपने राजकुमार का चेहरा