-
Image Source : Instagram/@rohitpurohit08
मशहूर टीवी एक्टर रोहित पुरोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं। इस जोड़ी ने जनवरी 2019 में शादी की थी और 15 सितंबर, 2025 को अपने पहले बेटे आरुष का स्वागत किया था, जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ इस दिन का जश्न भी मनाया। वहीं, 25 दिसंबर को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अरमान ने अपने रियल लाइफ बेटे का चेहरा दिखा दिया है।
-
Image Source : Instagram/@rohitpurohit08
रोहित पुरोहित और शीना बजाज ने अपने बच्चे के साथ पहला क्रिसमस मनाया है, जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और न्यू बॉर्न बच्चे की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं और सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के उनके कई को-एक्टर और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों ने कपल और नए मेंबर आरुष पर प्यार बरसाते हुए कमेंट्स किए, जबकि फैंस ने उनकी इस फोटो को 'परफेक्ट पिक्चर' बताया है।
-
Image Source : Instagram/@rohitpurohit08
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि रोहित और शीना को एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करते हुए एक-दूसरे से प्यार हो गया था और उन्होंने 2019 में शादी कर ली। दोनों ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। रोहित पुरोहित और शीना बजाज की शादी को 6 साल हो चुके हैं।
-
Image Source : Instagram/@rohitpurohit08
उनकी कम्पैटिबिलिटी, आपसी समझ, अटूट प्यार और एक-दूसरे को सपोर्ट करना उनके रिश्ते को और भी खूबसूरत बनता है। रोहित पुरोहित और शीना बजाज अक्सर अपने फैंस को अपनी जिंदगी के बारे में नए अपडेट देते रहते हैं और दोनों ने प्रेग्नेंसी की खबर भी सोशल मीडिया पर बेहद खास तरीके से दी थी, जिसके कुछ दिनों बाद उन्होंने गोद भराई की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो शेयर की थीं।
-
Image Source : Instagram/@rohitpurohit08
शीना ने बताया कि अपनी शादी की छठी सालगिरह के जश्न के बाद जनवरी के आखिर में वह प्रेग्नेंट हो गईं। उनके पति रोहित, जिन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं और जो लंबे समय से अपने बच्चे का स्वागत करना चाहते थे। उन्होंने यह खबर सबसे पहले अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी और बाद में कुछ इंटरव्यू में भी एक्टर ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनके घर नया सदस्य आने वाला है। वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने अपना परिवार बढ़ाने का फैसला किया तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पूरा परिवार बहुत खुश होने वाला है।
-
Image Source : Instagram/@rohitpurohit08
रोहित ने बीच में बात काटते हुए इस खुशखबरी पर अपने पहले रिएक्शन को याद किया। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'शुरू में मुझे विश्वास नहीं हुआ। जैसे ही खबर पक्की हुई, मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। मैं ठीक से जवाब नहीं दे पाया और मुझे शूटिंग के लिए जाना पड़ा। हम डॉक्टर की पुष्टि और अल्ट्रासाउंड के नतीजों का इंतजार कर रहे थे।'
-
Image Source : Instagram/@rohitpurohit08
रोहित पुरोहित और शीना बजाज ने सी-सेक्शन करवाने का फैसला किया। हालांकि, शीना मानती हैं कि वह नर्वस थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने बेटे को देखा तो उनकी सारी चिंताएं गायब हो गईं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'डिलीवरी पूरी होने के बाद, जब मैंने आखिरकार अपने बेटे को देखा तो मुझे कोई दर्द महसूस नहीं हुआ। बस उस पल के लिए शुक्रगुजार थी, जिसका हमने सालों से इंतजार किया था और अब यह हो रहा है। हम खुशकिस्मत हैं कि हम इसे एक साथ अनुभव कर पा रहे हैं।'