Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. BLF ने किया पाकिस्तानी सेना पर जोरदार हमले का दावा, कहा- हमने उनके मुखबिर को भी मार डाला है

BLF ने किया पाकिस्तानी सेना पर जोरदार हमले का दावा, कहा- हमने उनके मुखबिर को भी मार डाला है

बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने कोलवाह इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला करने का दावा किया है। उनके प्रवक्ता के मुताबिक, BLF ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया जिससे पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि एक पाकिस्तानी सेना के मुखबिर जाहिद नोदी को मौत की सजा दी गई है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 26, 2025 04:34 pm IST, Updated : Dec 26, 2025 04:34 pm IST
BLF Pakistan Army, attack, Balochistan Liberation Front, spy executed- India TV Hindi
Image Source : AP REPRESENTATIONAL BLF ने कई मौकों पर पाकिस्तानी सेना पर हमले किए हैं।

बलूचिस्तान: बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट यानी कि BLF ने कहा है कि उसने कोलवाह इलाके में पाकिस्तानी सेना पर जोरदार हमला किया है। द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, BLF के एक प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना के एक जासूस को भी मार डाला गया है। BLF के प्रवक्ता मेजर ग्वाहराम बलोच ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि 23 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे कोलवाह के कनिची इलाके में उनके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के जवानों पर हमला किया। बलोच ने कहा कि सेना के जवान आसपास के इलाकों में ऑपरेशन करके अपनी मुख्य छावनी की ओर लौट रहे थे, तभी हमला हुआ।

'BLF के लड़ाकों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया'

बयान में कहा गया है कि BLF के लड़ाकों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे सेना के जवानों और उनकी गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा। प्रवक्ता के मुताबिक, यह मुठभेड़ लगभग आधे घंटे तक चली। इसी बयान में BLF ने सेना के एक कथित जासूस की हत्या के बारे में भी बताया। मेजर ग्वाहराम बलोच ने कहा कि 12 नवंबर 2025 को उनके लड़ाकों ने गिशकोर इलाके के संदाम गांव के निवासी जाहिद पुत्र नोदी को होर इलाके से पकड़ा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई संगठन की खुफिया इकाई से मिली जानकारी के आधार पर की गई थी।

'नोदी ने कबूल की सेना के लिए जासूसी की बात'

मेजर ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति से संगठन की जांच टीम ने पूछताछ की जिसमें उसने कबूल किया कि वह अगस्त 2024 में पाकिस्तानी सेना के लिए जासूसी कर रहा था। BLF के मुताबिक, इस व्यक्ति ने 5 अलग-अलग मौकों पर सेना के चेकपॉइंट्स में हिस्सा लिया था, जो BLF के लड़ाकों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए थे। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपों की जांच के बाद संगठन की आंतरिक न्याय संस्था ने जाहिद नोदी को मौत की सजा सुनाई। उन्होंने कहा कि इस सजा को 22 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे गिशकोर के गरादी इलाके में अमल में लाया गया।

'BLF अपने दुश्मनों के खिलाफ और कार्रवाई करेगा'

मेजर ग्वाहराम बलोच ने आगे कहा कि पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर BLF अपने दुश्मनों के खिलाफ और कार्रवाई करेगा। बयान में यह भी आरोप लगाया गया कि कोलवाह इलाके में कुछ लोग जासूस और हिट स्क्वाड के सदस्य बनाए गए हैं, जो बलोच स्वतंत्रता आंदोलन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग जीयंद सजिदी के मार्गदर्शन में भर्ती और संगठित किए गए हैं। BLF के प्रवक्ता ने अंत में दोहराया कि संगठन कोलवाह इलाके में पाकिस्तानी सेना के जवानों और 'डेथ स्क्वॉड्स' के सदस्यों की मौतों की जिम्मेदारी लेता है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement