Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फीस नहीं... अक्षय खन्ना ने इस डिमांड के पूरे न होने पर छोड़ी 'दृश्यम 3', मेकर्स को खटकी एक्टर की ये बात

फीस नहीं... अक्षय खन्ना ने इस डिमांड के पूरे न होने पर छोड़ी 'दृश्यम 3', मेकर्स को खटकी एक्टर की ये बात

अक्षय खन्ना ने अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। अब फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने अक्षय खन्ना के फिल्म से बाहर होने के बारे में खुलकर बात की और उस वजह का भी खुलासा किया, जिसके चलते एक्टर ने फिल्म करने से इनकार कर दिया।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 27, 2025 05:43 pm IST, Updated : Dec 27, 2025 05:43 pm IST
akshaye khanna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KUMARMANGATPATHAK अक्षय खन्ना।

अक्षय खन्ना के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। पहले विक्की कौशल स्टारर 'छावा' में अपने नकारात्मक किरदार से उन्होंने सुर्खियां बटोरीं और अब रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' में अपने दमदार अभिनय से सबको हैरान कर दिया है। हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं। इस बीच अक्षय एक और वजह से चर्चा में आ गए और वो वजह थी अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 3'। अभिनेता ने शूटिंग शुरू होने के ठीक 10 दिन पहले ये फिल्म छोड़ दी, जिसमें वह अहम भूमिका में नजर आने वाले थे। अब फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने फिल्म से अक्षय खन्ना के बाहर होने पर खुलकर चर्चा की और उनके ऐसा करने के पीछी की असली वजह का भी खुलासा किया है।

क्या बोले कुमार मंगत पाठक?

कुमार मंगत पाठक ने बॉलीवुड हंगामा से अक्षय खन्ना के 'दृश्यम 3' छोड़ने पर चर्चा की और खुलासा किया कि उन्होंने अभिनेता को आधिकारिक तौर पर 'दृश्यम 3' के लिए साइन कर लिया था, लेकि शूटिंग शुरू होने के 10 दिन पहले उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी। उन्होंने बताया कि कई दौर की बातचीत के बाद अक्षय की फीस तय की गई थी। कुमार मंगत पाठक इस बारे में बात करते हुए कहते हैं- “हमने अक्षय खन्ना के साथ समझौता किया था। उनकी फीस भी उनकी तरफ से कई बार बातचीत के बाद तय हो गई थी।”

विग पर बिगड़ी बात

कुमार ने खुलासा किया कि फीस नहीं, बल्कि मेकर्स और अक्षय के बीच विग को लेकर समस्या खड़ी हुई और इसी वजह से उन्होंने फिल्म न करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि अक्षय खन्ना अपने किरदार के लिए 'विग' पहनने पर जोर दे रहे थे। लेकिन, निर्देशक अभिषेक पाठक का कहना था कि क्योंकि ये फिल्म फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है, इसलिए कहानी में निरंतरता होना जरूरी है। अगर वह विग पहनेंगे तो इससे ये निरंतरता टूट जाएगी।

विग पहनने पर अड़े अक्षय खन्ना

कुमार मंगत पाठक के अनुसार, "अक्षय विग पहनना चाहते थे, लेकिन अभिषेक ने उन्हें समझाया कि ये सीक्वल है, इसलिए वह ऐसा नहीं कर सकते। उन्हें ये बात समझ भी आ गई और वह अपनी यह मांग छोड़ने पर राजी हो गए। हालांकि, अपने करीबी लोगों की सलाह पर उन्होंने फिर से विग पहनने की अपनी मांग दोहराई। अभिषेक अभी भी इस पर चर्चा करने के लिए तैयार थे, लेकिन बाद में अभिनेता ने फिल्म पूरी तरह से छोड़ने का फैसला कर लिया।' प्रोड्यूसर के अनुसार- 'अक्षय ने कहा- धुरंधर मेरी वजह से चली है। यही बात मेकर्स को खटक गई और दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया।'

अक्षय खन्ना के पेशेवर रवैये पर उठाए सवाल

कुमार मंगत पाठक ने 'दृश्यम 3' से यूं अचानक अलग होने के अक्षय खन्ना के फैसले पर सवाल उठाते हुए उन्हें अनप्रोफेशनल बताया है। उन्होंने कहा- “एक समय था जब अक्षय कुछ भी नहीं थे। तब मैंने उनके साथ 'सेक्शन 375' बनाई थी। उस दौरान भी लोगों ने हमें उनके गैर-पेशेवर व्यवहार को लेकर आगाह किया था। सेट पर भी उनकी एनर्जी टॉक्सिक होती है। अक्षय को 'दृश्यम 2' के बाद ही बड़ी पहचान मिली और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की सफलता शायद उनके सिर चढ़ गई है। कुछ अभिनेता मल्टीस्टारर फिल्में करते हैं और जब वे फिल्में सफल हो जाती हैं, तो वे खुद को स्टार समझने लगते हैं। अक्षय के साथ भी यही हुआ है।"

ये भी पढ़ेंः Battle Of Galwan Teaser: माथे से बहता लहू और चेहरे पर देशप्रेम, सेना की वर्दी में दिखा सलमान खान का रौबीला अंदाज

ये क्या चल रहा है? बॉयफ्रेंड के सामने तारा सुतारिया को सिंगर ने किया KISS, वीर पहाड़िया का रिएक्शन वायरल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement