रेवंत रेड्डी ने निकाला रोड शो, तेलंगाना के डीसीपी ने जीत से पहले ही दी बधाई
03 Dec 2023, 1:40 PMतेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं। लगातार वोटों की गिनती जारी है। रुझाने के अनुसार कांग्रेस काफी आगे चल रही है। इसे देखते हुए साफ हो गया है कि इस बार सत्ता परिवर्तन होता और केसीआर के हाथ से तेलंगाना की कमान जाएगी।