Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024' में 'Oppenheimer' ने मारी बाजी, इन फिल्मों का भी रहा दबदबा, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्‍ट

'बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024' में 'Oppenheimer' ने मारी बाजी, इन फिल्मों का भी रहा दबदबा, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्‍ट

'बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024' का बीते दिन रविवार को आयोजिन किया है, जिसमें हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों दुया लिपा और डेविंग बेकहम के साथ दीपिका पादुकोण भी प्रेजेंटेटर को तौर पर नजर आईं। बाफ्टा अवॉर्ड्स में किस फिल्म और किस एक्टर ने बाजी मारी यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Feb 19, 2024 8:10 IST, Updated : Feb 19, 2024 8:10 IST
Oppenheimer- India TV Hindi
Image Source : X 'बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024' में 'Oppenheimer' ने मारी बाजी

18 फरवरी की रात लंदन में बाफ्टा अवॉर्ड्स यानी ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स ऑर्गनाइज का आयोजन किया गया। इस साल इस अवार्ड सेरेमनी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बतौर प्रेजेंटेटर शामिल हुई हैं और उन्होंने दुआ लिपा और डेविड बेकहम जैसी हस्तियों के साथ स्टेज शेयर किया। बाफ्टा में इस बार 'ओपेनहाइमर' को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से 7 में फिल्म को अवार्ड मिला है। इसके अलावा 'पूअर थिंग्स' को सबसे ज्यादा अवार्ड्स मिले है। 'पूअर थिंग्स' ने 5 कैटेगरी में अवार्ड जीते हैं। यहां देखें 'बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024' के विनर्स की पूरी लिस्ट।

बाफ्टा अवार्ड्स 2024 फुल विनर्स लिस्ट-

  • बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर (क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस)
  • आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंट्रस्ट 
  • लीडिंग एक्टर- सिलियन मर्फी
  • लीडिंग एक्ट्रेस - एम्मा स्टोन (पूअर थिंग्स)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- द होल्ड ओवर्स (डेवाइन जॉय रैंडोल्फ)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)  
  • बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन, (ओपेनहाइनमर)
  • ओरिजनल स्कोर- ओपनहाइमर
  • कॉस्ट्यूम डिजाइन- पूअर थिंग्स
  • डॉक्यूमेंट्री- 20 डेज इन मारियुपोल
  • सिनेमेटोग्राफी- ओपनहाइमर 
  • आउटस्टैंडिंग डेब्यू ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर- अर्थ ममा 
  • एनिमेटेड फिल्म- द बॉय एंड द हीरोन; हयाओ मियाजाकी, तोशियो सुजुकी
  • स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- पुअर थिंग्स; साइमन ह्यूजेस
  • ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल; जस्टिन ट्रायट, आर्थर हरारी

ये भी पढ़ें:

देसी लुक में BAFTA में छाई दीपिका पादुकोण, इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित

हॉलीवुड स्टार जॉन सीना भी हैं शाहरुख खान के दीवाने, विदेशी एक्सेंट में गाते दिखे किंग खान का ये गाना

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement