Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Oscars 2024 में 'पुअर थिंग्स' और 'ओपेनहाइमर' ने मारी बाजी, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Oscars 2024 में 'पुअर थिंग्स' और 'ओपेनहाइमर' ने मारी बाजी, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

96वें OSCARS 2024 विनर लिस्ट आ चुकी है। 24 कैटगरी में नॉमिनेशन्स हुए थे, जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर', 'पुअर थिंग्स' और 'एनॉटमी ऑफ ए फॉल' ने ऑस्कर में बाजी मारी है। इस बार Jimmy Kimmel इस सेरेमनी को होस्ट कर रहे हैं। यहां देखे पूरी लिस्ट...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 11, 2024 6:52 IST, Updated : Mar 11, 2024 8:12 IST
Oscars 2024 Poor Things and Robert Downey Jr. for Oppenheimer- India TV Hindi
Image Source : REUTERS 96वें ऑस्कर 2024 विनर लिस्ट

एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 की विनर लिस्ट आ चुकी है। इस बार 'ओपेनहाइमर' के लिए किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर चुने गए हैं।​​​​​​​ वहीं इसी फिल्म के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला है। ये उनके करियर का पहला ऑस्कर है। फिल्म 'पुअर थिंग्स' चार कैटेगरी में ऑस्कर जीता है। 'ओपनहाइमर' ने अब तक सबसे अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इस फिल्म को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन में मिले हैं। एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर जो दुनियाभर में 'आयरन मैन' के नाम भी मशहूर हैं उनका ऑस्कर 2024 में अलग ही जलवा देखने को मिला। यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट...

ऑस्कर 2024 विजेताओं की लिस्ट-

बेस्ट अभिनेत्री - एम्मा स्टोन

बेस्ट अभिनेता - सिलियन मर्फी

बेस्ट निर्देशन - क्रिस्टोफर नोलन

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग - 'व्हाट वाज आई मेड फॉर?' फिल्म बार्बी' 

लुडविग गोरानसन बेस्ट ओरिजनल स्कोर - 'ओपेनहाइमर'

बेस्ट साउड -'द जोन ऑफ इंटरेस्ट'

बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री: डेविन जॉय रैंडोल्फ, 'द होल्डओवर्स'

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: 'वार इज ओवर नाउ'

बेस्ट एनिमेटेड फीचर: 'द बॉय एंड द हेरॉन'

बेस्ट ओरिजनल स्क्रिप्ट: 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल'

बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: 'अमेरिकन फिक्शन' 

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल: 'पुअर थिंग्स'

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: 'पुअर थिंग्स'

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: 'पुअर थिंग्स'

बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर: 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट'

बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता: रॉबर्ट डाउनी जूनियर, 'ओपेनहाइमर'

बेस्ट फिल्म एडिटिंग: 'ओपेनहाइमर'

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म - 'द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर'

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - 'ओपेनहाइमर'

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म - '20 डेज इन मारियुपोल'

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म - 'द लास्ट रिपेयर शॉप'

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स - 'गॉडज़िला माइनस वन'

ये भी पढ़ें:

Teri Meri Doriyaann में इस शख्स की एंट्री से तबाह होगा परिवार, लीप के बाद कहानी में आएगा ट्विस्ट

हनीमून पर सुरभि चंदना, पति संग वादियों के बीच चाय का लुत्फ उठाते आईं नजर

'हनुमान' ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे तेजा सज्‍जा की फिल्म

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement