Tata Punch Facelift 2026: भारतीय ऑटो बाजार में नए साल की शुरुआत के साथ ही कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हलचल तेज होने वाली है। टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर SUV टाटा पंच फेसलिफ्ट 2026 को 13 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। अपडेटेड डिजाइन, नए फीचर्स और बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली यह कार सीधे तौर पर मारुति सुजुकी और हुंडई के लिए चुनौती बन सकती है। पंच पहले ही देश की टॉप-सेलिंग SUVs में शामिल रही है और अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन इसकी लोकप्रियता को और बढ़ाने का दावा कर रहा है।
पंच ने बदला टाटा का गेम
साल 2021 में लॉन्च हुई टाटा पंच ICE ने सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स को मजबूत पहचान दिलाई। नेक्सॉन के बाद पंच कंपनी की दूसरी बड़ी हिट साबित हुई और लगातार बिक्री चार्ट में बनी रही। अब फेसलिफ्ट वर्जन के साथ टाटा इसे नए ग्राहकों के साथ-साथ युवाओं के लिए और आकर्षक बनाने की तैयारी में है।
एक्सटीरियर में मिलेगा नया लुक
स्पाई इमेजेज के मुताबिक, नई टाटा पंच फेसलिफ्ट में क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, बदले हुए हेडलैंप हाउसिंग, और पंच EV से मिलता-जुलता बोनट डिजाइन देखने को मिल सकता है। DRLs को हेडलैंप के नीचे शिफ्ट किया गया है, जिससे कार का फ्रंट लुक ज्यादा मॉडर्न लगेगा। इसके अलावा, ब्लैक-आउट पिलर्स और रूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs में इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स, 360 डिग्री कैमरा और नए एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील्स भी नजर आ सकते हैं। रियर साइड पर नए टेललैंप्स और रीडिजाइन्ड बंपर मिलने की उम्मीद है।
इंजन और पावरट्रेन
पंच फेसलिफ्ट के ICE वर्जन में मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जारी रहने की संभावना है, जो भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है। वहीं, पंच EV वर्जन में ड्राइविंग रेंज को बेहतर किया जा सकता है, जिससे इलेक्ट्रिक SUV चाहने वाले ग्राहकों को फायदा मिलेगा।
इंटीरियर और फीचर्स में बड़ा अपडेट
केबिन की बात करें तो नई पंच फेसलिफ्ट में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील, रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड और कई नए कनेक्टेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के मोर्चे पर टाटा पहले से ही मजबूत मानी जाती है, ऐसे में फेसलिफ्ट में भी एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।
मुकाबला होगा और कड़ा
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट 2026 की एंट्री से मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई एक्सटर और हुंडई वेन्यूजैसी गाड़ियों की टेंशन बढ़ना तय है। आकर्षक डिजाइन, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू के दम पर टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में फिर से बड़ा दांव खेलने जा रही है।



































