Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. इंदिरा IVF, रेज ऑफ बिलीफ, टेम्पेन्स समेत 8 IPO को मिली SEBI से मंजूरी; जानिए इन कंपनियों का दमदार प्लान

इंदिरा IVF, रेज ऑफ बिलीफ, टेम्पेन्स समेत 8 IPO को मिली SEBI से मंजूरी; जानिए इन कंपनियों का दमदार प्लान

भारतीय शेयर बाजार में नए साल की शुरुआत से पहले ही IPO की रौनक तेज हो गई है। कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने एक साथ आठ कंपनियों के IPO को मंजूरी देकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है। इंदिरा IVF, रेज ऑफ बिलीफ, टेम्पेन्स इंस्ट्रूमेंट्स समेत आठ कंपनियों को SEBI से ऑब्जर्वेशन मिल गए हैं।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 03, 2026 02:04 pm IST, Updated : Jan 03, 2026 02:04 pm IST
8 IPOs को SEBI से मिली मंजूरी- India TV Paisa
Photo:CANVA 8 IPOs को SEBI से मिली मंजूरी

नए साल की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में IPO की सरगर्मी तेज हो गई है। कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने एक साथ आठ कंपनियों के IPO को मंजूरी देकर निवेशकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। फर्टिलिटी हेल्थकेयर से लेकर फिटनेस, इंफ्रास्ट्रक्चर, फूड प्रोसेसिंग और पैसेंजर मोबिलिटी तक अलग-अलग सेक्टर्स की ये कंपनियां अब जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक देने को तैयार हैं।

SEBI से जिन आठ कंपनियों को मंजूरी मिली है, उनमें इंदिरा IVF, रेज ऑफ बिलीफ, टेम्पेन्स इंस्ट्रूमेंट्स, जेराई फिटनेस, चार्टर्ड स्पीड, ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया), श्रीराम फूड इंडस्ट्री और RKCPL शामिल हैं। रेगुलेटर ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच इन सभी कंपनियों के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स पर ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं। SEBI की प्रक्रिया के मुताबिक, ऑब्जर्वेशन मिलने के बाद कंपनियां अगले एक साल के भीतर IPO लॉन्च कर सकती हैं, जबकि कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइल करने वाली कंपनियों को 18 महीने का समय मिलता है।

इंदिरा IVF

सबसे ज्यादा चर्चा में इंदिरा IVF है, जिसमें स्वीडिश प्राइवेट इक्विटी फर्म EQT का निवेश है। कंपनी इस IPO के जरिए करीब 3500 करोड़ रुपये जुटा सकती है। यह IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होने की संभावना है, यानी इसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा। इससे पहले कंपनी ने फरवरी में ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे, जिन्हें मार्च में वापस ले लिया गया था।

रेज ऑफ बिलीफ

वहीं मॉम्स बिलीफ’ की पेरेंट कंपनी रेज ऑफ बिलीफ ने अगस्त में कॉन्फिडेंशियल DRHP फाइल किया था। यह कंपनी चाइल्ड डेवलपमेंट और थेरेपी से जुड़े सेगमेंट में काम करती है और IPO के जरिए अपने विस्तार की योजना बना रही है। टेम्पेन्स इंस्ट्रूमेंट्स फ्रेश इश्यू से 118 करोड़ रुपये जुटाएगी, जबकि OFS के जरिए 1.79 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कैपेक्स, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगा। जेराई फिटनेस का IPO पूरी तरह OFS होगा, जिसमें 43.92 लाख शेयरों की बिक्री होगी।

चार्टर्ड स्पीड 855 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है, जिसमें फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल होंगे। कंपनी इस रकम से अपनी फ्लीट बढ़ाने और कर्ज घटाने पर फोकस करेगी। इसके अलावा, ग्लास वॉल सिस्टम्स, श्रीराम फूड इंडस्ट्री और RKCPL भी अपने-अपने सेक्टर्स में विस्तार और निवेशकों को एग्जिट देने के मकसद से बाजार में उतरने जा रही हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। IPO से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement