Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. SIP Calculator: 5000 रुपये की SIP से 1 करोड़ बनने में कितना वक्त लगेगा? देखें कैलकुलेशन

SIP Calculator: 5000 रुपये की SIP से 1 करोड़ बनने में कितना वक्त लगेगा? देखें कैलकुलेशन

अगर आप महीने-महीने थोड़ी बचत करके करोड़पति बनने का लक्ष्य रखते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की है। अगर हर महीने 5000 रुपये लगाए जाएं, तो 1 करोड़ रुपये बनने में कितना समय लगेगा? आइए जानते हैं।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 01, 2026 01:45 pm IST, Updated : Jan 01, 2026 01:46 pm IST
SIP की ताकत- India TV Paisa
Photo:CANVA SIP की ताकत

अगर आप भी हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अक्सर लोग सोचते हैं कि करोड़ रुपये की संपत्ति सिर्फ बड़ी सैलरी या एकमुश्त निवेश से ही बन सकती है, लेकिन SIP (Systematic Investment Plan) इस सोच को पूरी तरह बदल देती है। SIP की सबसे बड़ी ताकत है अनुशासन, समय और कंपाउंडिंग का जादू। ऐसे में अगर आप हर महीने 5000 रुपये निवेश करें, तो 1 करोड़ रुपये बनने में कितना वक्त लगेगा? SIP कैलकुलेटर के आंकड़े इस सवाल का सीधा जवाब देते हैं।

SIP कैलकुलेटर क्या बता रहा है?

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई निवेशक हर महीने 5000 रुपये की SIP करते हैं और उसे सालाना औसतन 12% का रिटर्न मिलता है, तो करोड़पति बनने के लिए आपको लगभग 27 साल का समय लगेगा। इस दौरान निवेशक की कुल रकम होगी करीब 16.20 लाख रुपये होगी। यानी आपने जेब से सिर्फ 16.20 लाख रुपये लगाए होंगे, लेकिन कंपाउंडिंग के दम पर आपका पैसा बढ़कर 1.08 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाता है।

कहां से आता है इतना बड़ा फंड?

यहां असली रोल निभाता है कंपाउंडिंग। शुरुआत में भले ही रिटर्न छोटा लगे, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता है, आपके रिटर्न पर भी रिटर्न मिलने लगता है। शुरुआती 10-12 सालों में ग्रोथ धीमी नजर आती है, लेकिन आखिरी 8-10 सालों में निवेश की वैल्यू तेजी से उछलती है। यही वजह है कि SIP में लंबी अवधि तक टिके रहना बेहद जरूरी माना जाता है।

12% रिटर्न कितना रियलिस्टिक है?

लंबे समय में अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने औसतन 11-13% तक का रिटर्न दिया है। हालांकि, यह रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है और गारंटीड नहीं होता। लेकिन जो निवेशक बाजार की गिरावट में भी SIP जारी रखते हैं, उन्हें लंबी अवधि में बेहतर फायदा मिलता है।

क्या कम समय में 1 करोड़ बन सकता है?

अगर आप SIP की रकम बढ़ा दें या रिटर्न ज्यादा मिले, तो समय कम हो सकता है। उदाहरण के लिए, 7000 या 10000 रुपये की SIP करने पर करोड़पति बनने का सफर काफी छोटा हो जाता है। इसी तरह, अगर निवेश की शुरुआत जल्दी कर दी जाए, तो कंपाउंडिंग का असर और मजबूत हो जाता है।

निवेशकों के लिए क्या सीख?

इस कैलकुलेशन से साफ है कि करोड़पति बनने के लिए बहुत बड़ी रकम से शुरुआत जरूरी नहीं। जरूरी है सही प्लानिंग, धैर्य और लंबी अवधि का नजरिया। अगर आप आज 5000 रुपये की SIP शुरू करते हैं और बीच में उसे नहीं तोड़ते, तो 27 साल बाद एक करोड़ रुपये का टारगेट बिल्कुल हकीकत बन सकता है।

Disclaimer: यह न्यूज सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Personal Finance से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement