Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 185 अंक टूटा, निफ्टी भी 26300 से फिसला, ये स्टॉक्स धड़ाम

घरेलू शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 185 अंक टूटा, निफ्टी भी 26300 से फिसला, ये स्टॉक्स धड़ाम

प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स में शुरुआती कारोबार के बाद, बाजार की दिशा प्रमुख सपोर्ट और प्रतिरोध स्तरों पर निर्भर करेगी। निवेशकों को मौजूदा बाजार ट्रेंड और तकनीकी संकेतों का विश्लेषण करके, सतर्कता से निर्णय लेने की आवश्यकता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 05, 2026 10:03 am IST, Updated : Jan 05, 2026 10:09 am IST
शुरुआती कारोबार में, निफ्टी के 1,184 स्टॉक्स हरे निशान में थे, जबकि 1,387 स्टॉक्स लाल निशान में कारो- India TV Paisa
Photo:INDIA TV शुरुआती कारोबार में, निफ्टी के 1,184 स्टॉक्स हरे निशान में थे, जबकि 1,387 स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार, 5 जनवरी, 2026 फ्लैट शुरुआत के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। 30-शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 42 मिनट के करीब एक समय में 185.44 अंकों की गिरावट के साथ 85,576.57 पर खुला, जबकि निफ्टी 52.55 अंकों की कमजोरी के साथ 26,276 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। पिछले कारोबारी सत्र में, सेंसेक्स 85,762.01 पर और निफ्टी 26,328.55 पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने 0.29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ कारोबार किया।

सेंसेक्स में प्रमुख गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के प्रमुख लाभकारी शेयरों में BEL, SBI, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और रिलायंस शामिल थे। BEL ने शुरुआती कारोबार में 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ नेतृत्व किया। दूसरी ओर, HCL टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, ट्रेंट और TCS नुकसान में रहे, जिसमें HCL टेक ने 1.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। शुरुआती कारोबार में, निफ्टी के 1,184 स्टॉक्स हरे निशान में थे, जबकि 1,387 स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 115 स्टॉक्स अपरिवर्तित रहे।

बीएसई में शामिल कंपनियों का आज शुरुआती प्रदर्शन।

Image Source : INDIA TV
बीएसई में शामिल कंपनियों का आज शुरुआती प्रदर्शन।

रुपया  4 पैसे गिरकर 90.24 पर

सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरकर 90.24 पर खुला, जो कि वेनेजुएला में अमेरिकी दखल से उत्पन्न जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं के कारण अमेरिकी करेंसी की मांग बढ़ने का परिणाम था। फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार, इन जियोपॉलिटिकल घटनाक्रमों के चलते रुपये में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि कच्चे तेल की कम कीमतें रुपये को कुछ राहत दे सकती हैं।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में, रुपया 90.21 पर खुला और फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर 90.24 पर आ गया। पिछले शुक्रवार को, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 90.20 पर बंद हुआ था। यह गिरावट वैश्विक घटनाओं के प्रभाव और विदेशी मुद्रा बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगी, जिसमें कच्चे तेल की कीमतों और अमेरिका के साथ जियोपॉलिटिकल स्थिति का प्रमुख योगदान होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement